Maharashtra Assembly Elections 2024: क्या फिर से चाचा-भतीजा एक साथ होंगे?, अजित पवार ने कहा- मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री लेंगे, उससे कम पर समझौता नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 11, 2024 12:51 PM2024-06-11T12:51:19+5:302024-06-11T12:52:53+5:30

Maharashtra Assembly Elections 2024: जुलाई 2023 में अजित पवार और कुछ अन्य नेता पार्टी से बगावत के बाद महाराष्ट्र की शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे।

Maharashtra Assembly Elections 2024 sharad pawar ajit pawar Will together again Ajit Pawar said take cabinet minister in Modi government no compromise | Maharashtra Assembly Elections 2024: क्या फिर से चाचा-भतीजा एक साथ होंगे?, अजित पवार ने कहा- मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री लेंगे, उससे कम पर समझौता नहीं

file photo

HighlightsMaharashtra Assembly Elections 2024: शरद पवार राकांपा के संस्थापक हैं।Maharashtra Assembly Elections 2024: हम अब भी राजग का हिस्सा हैं।Maharashtra Assembly Elections 2024: अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाए।

Maharashtra Assembly Elections 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर अपने चाचा शरद पवार को 1999 में पार्टी की स्थापना के बाद से पार्टी को आगे बढ़ाने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। अजित पवार का बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में राकांपा को हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई में पार्टी के एक समारोह को संबोधित करते हुए अजित पवार ने राकांपा के इस रुख को दोहराया कि वह नरेन्द्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से कम पर समझौता नहीं करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘हम अब भी राजग का हिस्सा हैं।’’

अजित पवार ने कहा, ‘‘मैं पिछले 24 वर्षों से पार्टी का नेतृत्व करने के लिए शरद पवार जी को धन्यवाद देना चाहता हूं, साथ ही उन सभी को भी जो पार्टी की स्थापना के बाद से इसके साथ बने हुए हैं।’’ शरद पवार राकांपा के संस्थापक हैं। जुलाई 2023 में अजित पवार और कुछ अन्य नेता पार्टी से बगावत के बाद महाराष्ट्र की शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की पुणे इकाई ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित करके मांग की कि पार्टी अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाए और उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जाए। राकांपा पदाधिकारियों ने यहां बताया कि राकांपा की पुणे इकाई के प्रमुख दीपक मानकर द्वारा इन मांगों को लेकर लिखा गया एक पत्र अजित पवार को भेजा गया है।

मानकर द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है, ‘‘सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए और पार्टी और पदाधिकारियों को मजबूती देने के लिए उन्हें (केंद्र सरकार में) एक राज्य मंत्री बनाया जाना चाहिए।’’ राकांपा ने रविवार को नरेन्द्र मोदी सरकार में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री का प्रस्ताव स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।

कहा था कि उसके राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाया जाना चाहिए। सुनेत्रा पवार हाल के आम चुनाव में बारामती लोकसभा सीट से सुप्रिया सुले से हार गई थीं। सुले 17वीं लोकसभा में इस सीट से सांसद थीं।

Web Title: Maharashtra Assembly Elections 2024 sharad pawar ajit pawar Will together again Ajit Pawar said take cabinet minister in Modi government no compromise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे