Maharashtra Assembly Elections 2024: 48 लोकसभा सीट में से 30 पर एमवीए गठबंधन ने मारी बाजी, शरद पवार ने कहा- एकजुट होकर लड़ेंगे तो विधानसभा में सरकार बनाएंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2024 15:53 IST2024-07-21T15:52:48+5:302024-07-21T15:53:45+5:30

Maharashtra Assembly Elections 2024: एमवीए ने संसदीय चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की 48 लोकसभा सीट में से 30 पर जीत हासिल की थी।

Maharashtra Assembly Elections 2024 MVA alliance won 30 out 48 Lok Sabha seats Sharad Pawar said If we fight unitedly will form government in assembly polls 24 | Maharashtra Assembly Elections 2024: 48 लोकसभा सीट में से 30 पर एमवीए गठबंधन ने मारी बाजी, शरद पवार ने कहा- एकजुट होकर लड़ेंगे तो विधानसभा में सरकार बनाएंगे

file photo

Highlightsजो भी मुद्दे सामने आएंगे, हम सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लेंगे।लोकसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही अपेक्षाएं एवं मांगें थीं।अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा से कोई उनके पाले में वापस आएगा।

Maharashtra Assembly Elections 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर काम करेगा और महाराष्ट्र के लोगों को विकल्प उपलब्ध कराएगा। पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा (एसपी) और कांग्रेस के गठबंधन में किसी में वर्चस्व की भावना नहीं है। एमवीए ने संसदीय चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की 48 लोकसभा सीट में से 30 पर जीत हासिल की थी।

पवार ने कहा, ‘‘जो भी मुद्दे सामने आएंगे, हम उन्हें सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लेंगे। अधिक अपेक्षाएं और मांगें रखने में कोई दिक्कत नहीं है। लोकसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही अपेक्षाएं एवं मांगें थीं, लेकिन हमने उनका समाधान किया।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा से कोई उनके पाले में वापस आएगा।

शरद पवार ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने लोकसभा चुनावों में हमारे उम्मीदवारों के लिए काम किया, वे हमारे लोग हैं और उनके हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।’’ पवार ने कोल्हापुर के विशालगढ़ किले में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हुई हिंसा पर कहा कि किले के पास रहने वाले लोगों को निष्कासित करना अनावश्यक था और यहां तक ​​कि अब उच्च न्यायालय ने भी हस्तक्षेप किया है। 

Web Title: Maharashtra Assembly Elections 2024 MVA alliance won 30 out 48 Lok Sabha seats Sharad Pawar said If we fight unitedly will form government in assembly polls 24

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे