Maharashtra Assembly Elections 2024: सत्तारूढ़ महायुति में सेंध!, शरद पवार से मिले विधायक ओमप्रकाश उर्फ ​​बच्चू कडू, जानें समीकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 10, 2024 18:39 IST2024-08-10T18:38:48+5:302024-08-10T18:39:41+5:30

Maharashtra Assembly Elections 2024: छत्रपति संभाजीनगर में एक रैली के दौरान विधायक ओमप्रकाश उर्फ ​​बच्चू कडू ने चेताया था कि कि अगर किसानों और गरीबों की मांगें पूरी नहीं की गईं तो राजनीतिक दल राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में हर निर्वाचन क्षेत्र में 10,000 से अधिक वोट खो देंगे।

Maharashtra Assembly Elections 2024 Breach ruling Mahayuti PJP President and MLA Omprakash alias Bachchu Kadu meets Sharad Pawar know equation | Maharashtra Assembly Elections 2024: सत्तारूढ़ महायुति में सेंध!, शरद पवार से मिले विधायक ओमप्रकाश उर्फ ​​बच्चू कडू, जानें समीकरण

file photo

Highlightsमहायुति छोड़ने या गठबंधन के साथ रहने के बारे में फैसला एक सितंबर को किया जाएगा।शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की राकांपा भी शामिल है। विधानसभा चुनावों में 288 सीट में से 20 पर चुनाव लड़ना चाहता है।

Maharashtra Assembly Elections 2024: प्रहार जनशक्ति पार्टी (पीजेपी) के अध्यक्ष एवं सत्तारूढ़ महायुति के सहयोगी विधायक ओमप्रकाश उर्फ ​​बच्चू कडू ने शनिवार को पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद कडू ने कहा कि वह एक सितंबर को फैसला करेंगे कि महायुति के साथ बने रहेंगे या गठबंधन छोड़ देंगे। अमरावती के अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सुबह मोदीबाग में पवार के आवास पर गए। मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने बैठक में किसानों, मजदूरों और दिव्यांगजनों के जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने की योजना बनाई थी। मैं किसी से निराश नहीं हूं। महायुति छोड़ने या गठबंधन के साथ रहने के बारे में फैसला एक सितंबर को किया जाएगा।’’

शुक्रवार को छत्रपति संभाजीनगर में एक रैली के दौरान कडू ने चेताया था कि कि अगर किसानों और गरीबों की मांगें पूरी नहीं की गईं तो राजनीतिक दल राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में हर निर्वाचन क्षेत्र में 10,000 से अधिक वोट खो देंगे। राकांपा (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘‘कडू ने बहुत अच्छे काम किए हैं, खासकर दिव्यांगजनों के लिए।

हालांकि, हमारी राजनीतिक विचारधाराएं अलग-अलग हैं, लेकिन उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए काम किया है। मैं चाहती हूं कि राज्य की बेहतरी के लिए सभी लोग एक साथ आएं।’’ प्रहार जनशक्ति पार्टी सत्तारूढ़ महायुति का सहयोगी दल है, जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की राकांपा भी शामिल है। कडू ने पहले कहा था कि उनका संगठन अक्टूबर में होने वाले राज्य के विधानसभा चुनावों में 288 सीट में से 20 पर चुनाव लड़ना चाहता है।

Web Title: Maharashtra Assembly Elections 2024 Breach ruling Mahayuti PJP President and MLA Omprakash alias Bachchu Kadu meets Sharad Pawar know equation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे