महाराष्ट्र चुनाव: मतगणना से पहले पांच बार के विधायक का ऐलान, 'भविष्य में नहीं लड़ूंगा चुनाव'
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 23, 2019 16:40 IST2019-10-23T16:40:44+5:302019-10-23T16:40:44+5:30
Hitendra Thakur: पांच बार के विधायक और बहुजन विकास अघाडी (BVA) प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने कहा है कि वह अब भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगे

बहुजन विकास अघाडी के हितेंद्र ठाकुर ने किया भविष्य में चुनाव न लड़ने का ऐलान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के एक दिन बाद ही वसई सीट से चुनाव लड़ रहे बहुजन विकास अघाडी (BVA) के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने ऐलान किया है कि वह भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगे।
विरार के पालघार जिले में पत्रकारों से बातचीत में ठाकुर ने साफ किया कि वह राजनीति छोड़ नहीं रहे हैं और लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे।
वसई के विधायक हितेंद्र ठाकुर ने कहा, 'अब नहीं लड़ूंगा चुनाव'
वर्तमान चुनावों में जीत के प्रति आश्वस्त वसई के विधायक ठाकुर ने कहा कि अब वह वसई-विरार क्षेत्र के लिए विपक्ष द्वारा बनाई गई 'झूठी धारणा' को बदलने का प्रयास करेंगे, जो मुंबई महानगर क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस क्षेत्र में हाल के वर्षों में तेजी से जनसंख्या वृद्धि देखी गई है।
ठाकुर के बेटे क्षितिज ठाकुर वसई-विरार क्षेत्र की नालासोपारा विधानसभा सीट से पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और शिवसेना उम्मीदवार प्रदीप शर्मा के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
नालासोपारा में चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली थी।
ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके विपक्षी उम्मीदवार ने 'निम्नस्तरीय' से भरा प्रचार किया और निजी हमले किए, जिससे उन्हें बहुत तकलीफ पहुंची।
वर्तमान में बहुजन विकास अघाडी का वसई-विरार नगर निगम, वसई तालुका पंचायत समिति और क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में बहुमत है।
58 वर्षीय हितेंद्र ठाकुर वसई विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे हैं, जिनमें से लगातार तीन बार वह बहुजन विकास अघाडी के टिकट पर जीते हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ और गुरुवार यानी 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। इन चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच है।