Exit Polls, Maharastra: महाराष्ट्र एग्जिट पोल में BJP-शिवसेना को बहुमत, कांग्रेस-NCP का सूपड़ा साफ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 21, 2019 20:25 IST2019-10-21T18:11:35+5:302019-10-21T20:25:40+5:30

फड़नवीस के नेतृत्व में बीजेपी राज्य में दूसरे कार्यकाल की कोशिश कर रही है। इससे पहले सभी चैनलों के एग्जिट पोल आ गये हैं।

Maharashtra assembly election exit poll 2019 report live update highlights prediction todays exit poll prediction | Exit Polls, Maharastra: महाराष्ट्र एग्जिट पोल में BJP-शिवसेना को बहुमत, कांग्रेस-NCP का सूपड़ा साफ

महाराष्ट्र के प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण, पृथ्वीराज चह्वाण शामिल हैं।

Highlightsराज्य में बीजेपी ने 164 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं जिसमें छोटे सहयोगी दल भी हैं जो पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने 147 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि सहयोगी एनसीपी ने 121 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों पर हुए चुनाव के बाद अब नतीजे 24 अक्टूबर आएंगे। इससे पहले सभी चैनलों के एग्जिट पोल आ गये हैं।  इस बार महाराष्ट्र में चुनावी मैदान में 235 महिलाओं समेत 3,237 उम्मीदवार हैं। मतदान सुबह सात बजे हुआ था। महाराष्ट्र के प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण, पृथ्वीराज चह्वाण शामिल हैं। फड़नवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से जबकि अशोक चव्हाण एवं पृथ्वीराज चव्हाण क्रमश: नांदेड़ जिले की भोकार एवं सतारा जिले की कराद दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 

पार्टीCNN news 18-IPSOS एबीपी न्यूज-सी वोटरइंडिया टुडे-मॉय एक्सिसटाइम्स नाउरिपब्लिक टीवी-जन की बात
बीजेपी+243204181230216-230
कांग्रेस+4169814850-59
अन्य41526108-12

फड़नवीस के नेतृत्व में बीजेपी राज्य में दूसरे कार्यकाल की कोशिश कर रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे (29) मुम्बई के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। युवा सेना के प्रमुख चुनावी राजनीति में उतरने वाले अपने परिवार के पहले नेता हैं। 

बता दें कि राज्य में बीजेपी ने 164 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं जिसमें छोटे सहयोगी दल भी हैं जो पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। सहयोगी शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है । दूसरी ओर, कांग्रेस ने 147 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि सहयोगी एनसीपी ने 121 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा की अगुवाई वाले महागठबंधन अथवा ‘महायुति’ और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ‘महा अघाड़ी’ (मोर्चा) के बीच है। अन्य दलों में राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 101 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। चुनाव में 1,400 निर्दलीय उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं। राज्य में आठ करोड़ 98 लाख से अधिक मतदाता हैं जिसमें चार करोड़ 28 लाख से अधिक महिला एवं चार करोड़ 68 लाख से अधिक पुरूष मतदाता हैं। इन मतदाताओं में एक करोड़ छह लाख 76 हजार 13 ऐसे हैं जो 18 से 25 साल आयुवर्ग के बीच हैं। 

राज्य के 288 निर्वाचन क्षेत्रों में, नांदेड़-दक्षिण सीट में सबसे अधिक 38 उम्मीदवार हैं, जबकि रत्नागिरी जिले के चिपलुन में सिर्फ तीन उम्मीदवार हैं। 2014 के चुनावों में, भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63, कांग्रेस ने 42 और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं थी। बाद में, विधायकों कृष्ण घोड़ा (पालघर) और बाला सावंत (बांद्रा-पूर्व) के निधन के कारण दो उपचुनाव हुए थे। शिवसेना ने दोनों सीटों पर अपनी जीत बरकरार रखी थी।

English summary :
After the elections held on all 288 assembly constituencies of Maharashtra, the results will declare on 24 October. Before this, exit polls of all channels have started coming up. This time in Maharashtra, there are 3,237 candidates including 235 women in the electoral field. The voting was held at seven in the morning.


Web Title: Maharashtra assembly election exit poll 2019 report live update highlights prediction todays exit poll prediction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे