महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष: शिवसेना ने पलटवार करते हुए जारी किया देवेंद्र फड़नवीस का पुराना वीडियो
By भाषा | Updated: October 29, 2019 17:38 IST2019-10-29T17:37:34+5:302019-10-29T17:38:21+5:30
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। शिवसेना यह साफ कर चुकी है कि वह 50-50 के फॉर्मूले से पीछे नहीं हटेगी।

महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना की बीच नहीं थम रही बयानबाजी (फाइल फोटो)
बीजेपी द्वारा शिवसेना को मुख्यमंत्री का पद साझा करने के वादे से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के इनकार करने के बाद उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी ने फड़नवीस का एक पुराना वीडियो जारी किया है जिसमें वह कथित रूप से राज्य सरकार में पदों और जिम्मेदारियों का समान रूप से बांटने की बात कर रहे हैं।
हाल के विधानसभा में भाजपा का संख्याबल बहुमत तक नहीं पहुंच पाने के बाद से ही शिवसेना ढाई ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद दोनों दलों के बीच बांटने पर जोर देने लगी है। विधानसभा चुनाव का परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित हुआ था।
शिवसेना के विधायकों ने पिछले सप्ताह मांग की थी कि पहली बार विधायक बने ठाकरे के बेटे आदित्य को मुख्यमंत्री बनाया जाए। शिवसेना द्वारा अपना रुख सख्त कर लिये जाने के बाद राज्य में अगली सरकार के गठन पर औपचारिक वार्ता अबतक शुरू नहीं हुई है जबकि भाजपा और शिवसेना गठबंधन 288 सदस्यीय विधानसभा में सामान्य बहुमत को पार कर चुका है।
इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फड़नवीस ने मंगलवार को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को औपचारिक रूप देते समय भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री के पद का कभी वादा नहीं किया था।
शिवसेना ने जारी किया वीडियो
मुख्यमंत्री के दावे को गलत साबित करने की कोशिश करते हुए शिवेसना ने इस साल 18 फरवरी के मुख्यमंत्री के संवाददाता सम्मेलन का वीडियो क्लिप जारी किया।
उद्धव ठाकरे के करीबी हर्षल प्रधान ने ‘जरा याद करो जबानी’ शीर्षक से यह वीडियो जारी किया। इस वीडियो में फड़नवीस मराठी में कह रहे हैं, 'हमने सत्ता में फिर आने के बाद पदों और जिम्मेदारियों को समान रूप से बांटने का फैसला किया है।'
ठाकरे ने पिछले हफ्ते भाजपा को लोकसभा चुनाव से पहले उनके, शाह और फड़नवीस के बीच 50-50 के फार्मूले पर बनी सहमति की याद दिलायी थी। शिवसेना ने राज्य में अगली गठबंधन सरकार बनाने का दावा करने पर बातचीत करने से पहले सत्ता को समान रूप से आपस में बांटने के फार्मूले को लागू करने पर भाजपा से लिखित आश्वासन मांगा है।
राज्य में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले दूसरे मुख्यमंत्री फड़नवीस ने मंगलवार को कहा कि कमान फिर उनके हाथों में होगी। हाल के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें जीत है जो 2014 में उसे मिली सीटों से 17 कम है। शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में उसे 63 सीटें मिली थीं। राकांपा और कांग्रेस ने क्रमश: 54 और 44 सीटें जीती हैं।