Maharashtra Assembly: विपक्ष के नेता पद पर दावा?, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा-विपक्षी दलों में सबसे अधिक 20 विधायक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2025 13:58 IST2025-03-05T13:56:22+5:302025-03-05T13:58:16+5:30

Maharashtra Assembly: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "शिवसेना ने विपक्ष के नेता पद पर दावा पेश किया है। हमने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र दिया है। हमें विश्वास है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।"

Maharashtra Assembly Claim post of Leader Opposition Shiv Sena chief Uddhav Thackeray said highest number 20 MLAs among opposition parties | Maharashtra Assembly: विपक्ष के नेता पद पर दावा?, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा-विपक्षी दलों में सबसे अधिक 20 विधायक

file photo

Highlightsपत्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सौंपा गया है। 2019 में फिर से शिवसेना में शामिल हो गए।26 मार्च को समाप्त हो रहे बजट सत्र से पहले लिया जाना चाहिए।

Maharashtra Assembly: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) पद के लिए दावा पेश किया है और वरिष्ठ विधायक भास्कर जाधव को इस पद के लिए नामित किया है। इस संबंध में एक पत्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सौंपा गया है। ठाकरे ने कहा, "शिवसेना ने विपक्ष के नेता पद पर दावा पेश किया है। हमने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र दिया है। हमें विश्वास है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मुद्दे पर निर्णय 26 मार्च को समाप्त हो रहे बजट सत्र से पहले लिया जाना चाहिए। रत्नागिरी जिले के गुहागर से विधायक जाधव 1990 के दशक में संयुक्त शिवसेना में थे। इसके बाद वह अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में चले गए और 2019 में फिर से शिवसेना में शामिल हो गए।

ठाकरे ने स्पष्ट किया कि विपक्ष के नेता के पद पर 'रोटेशन' नहीं होगा और उनकी पार्टी के पास यह पद रहेगा। शिवसेना (यूबीटी) के पास विपक्षी दलों में सबसे अधिक 20 विधायक हैं। नेता विपक्ष को कैबिनेट मंत्री के स्तर की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। सोमवार को राकांपा (एसपी) ने मांग की थी कि विपक्ष के नेता का पद विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के तीन घटकों के बीच बारी-बारी से साझा किया जाए। 

Web Title: Maharashtra Assembly Claim post of Leader Opposition Shiv Sena chief Uddhav Thackeray said highest number 20 MLAs among opposition parties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे