महाराष्ट्र: असदुद्दीन ओवैसी का बीजेपी-शिवसेना पर तंज, 'क्या मार्केट में कोई नया 50-50 बिस्किट आया है'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 3, 2019 15:52 IST2019-11-03T15:52:55+5:302019-11-03T15:52:55+5:30

Asaduddin Owaisi: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच जारी उठापठक पर कसा तंज

Maharashtra: Asaduddin Owaisi takes a dig at BJP, Shiv Sena, Is There A New 50-50 Biscuit | महाराष्ट्र: असदुद्दीन ओवैसी का बीजेपी-शिवसेना पर तंज, 'क्या मार्केट में कोई नया 50-50 बिस्किट आया है'

असदुद्दीन औवसी ने महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचतान को लेकर बीजेपी-शिवसेना पर साधा निशाना

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की खींचतान पर कसा तंजओवैसी ने कहा, 'शिवसेना को नहीं पता क्या करना है, उद्धव पीएम मोदी से डरे हुए'

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी खींचतान पर तंज कसते हुए एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि क्या 50: 50 मार्केट में आया कोई नया बिस्किट है।   
 
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ओवैसी ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी (AIMIM) न ही बीजेपी और न ही शिवसेना को समर्थन देगी। उन्होंने कहा, ये 50: 50 क्या है, क्या कोई नया बिस्किट (मार्केट में) है? आप कितना 50: 50 करेंगे? महाराष्ट्र के लोगों के लिए कुछ कीजिए। वे (बीजेपी और शिवसेना) सतारा में बरसात की वजह से हुई तबाही से परेशान नहीं हैं। किसान चिंतित हैं लेकिन वे सिर्फ 50: 50 के बारे में बात कर रहे हैं। 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी और शिवसेना ने सत्तारूढ़ गठबंधन के तौर पर चुनाव लड़ा था। चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना सत्ता में 50: 50 फॉर्मूले के वादे के तहत सरकार गठन की मांग की तो वहीं बीजेपी ने कहा कि ऐसा कोई करार नहीं हुआ था। 

इस फॉर्मूले के तहत शिवसेना दोनों पार्टियों के लिए ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है। इसी को लेकर दोनों पार्टियों के बीच नई सरकार गठन को लेकर बात नहीं बन पाई है। 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं।  

ओवैसी ने कहा, 'पीएम मोदी से डरे हुए हैं उद्धव ठाकरे'

महाराष्ट्र में दो सीटों जीतने वाले ओवैसी ने कहा, 'AIMIM राज्य में सरकार गठन के लिए न तो बीजेपी और न ही शिवसेना का समर्थन करेगी।'

ओवैसी ने कहा,' मैं नहीं जानता कि फड़नवीस या कोई अन्य मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। म्यूजिकल चेयर जारी है...ऐसा लगता है कि शिवसेना को पता ही नहीं है कि क्या करना है। ऐसा लगता है कि उद्धव ठाकरे पीएम मोदी से डरे हुए हैं।' 

वहीं इन चुनावों में गठबंधन में लड़ने वाली एनसीपी और कांग्रेस ने क्रमश: 54 और 44 सीटें जीती हैं।

Web Title: Maharashtra: Asaduddin Owaisi takes a dig at BJP, Shiv Sena, Is There A New 50-50 Biscuit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे