महाराष्ट्र : सेना और पुणे पुलिस ने मिलकर फर्जी भर्ती गिरोह का भंडोफोड़ किया

By भाषा | Updated: June 2, 2021 19:44 IST2021-06-02T19:44:31+5:302021-06-02T19:44:31+5:30

Maharashtra: Army and Pune Police together busted fake recruitment gang | महाराष्ट्र : सेना और पुणे पुलिस ने मिलकर फर्जी भर्ती गिरोह का भंडोफोड़ किया

महाराष्ट्र : सेना और पुणे पुलिस ने मिलकर फर्जी भर्ती गिरोह का भंडोफोड़ किया

पुणे, दो जून सेना और पुणे पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में रेलवे, बैंकिग और प्रादेशिक सेना जैसी विभिन्न सरकारी सेवाओं में नौकरी दिलाने का वादा करने वाले फर्जी भर्ती गिरोह का भंडाफोड़ किया है। रक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से दो लोगों को पकड़ा गया है। ये दोनों ''बड़े गिरोह'' का हिस्सा प्रतीत होते हैं।

एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है, ''पुणे में भर्ती दस्तावेज जारी करने और फर्जी वेबसाइट के जरिये संभावित आवेदकों के रेलवे, बैंकिग तथा प्रादेशिक सेना जैसी सरकारी सेवाओं में चयन के परिणाम घोषित करने का एक फर्जी भर्ती गिरोह चल रहा था, जिसका सेना और पुलिस अधिकारियों ने भंडाफोड़ किया है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सेना की दक्षिणी कमान की खुफिया एजेंसियों द्वारा प्रदान की गई गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गिरोह ने हाल ही में प्रादेशिक सेना की एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी, जिस पर चयनित आवेदकों के नाम अपलोड किये गए थे। जांच में सामने आया कि वे इन सेवाओं में शामिल होने के इच्छुक भोले-भाले आवेदकों से फर्जी भर्ती के लिये भारी शुल्क वसूल रहे थे।

विज्ञप्ति के अनुसार, ''अभ्यर्थियों से उनके चयन के लिये न केवल भारी-भरकम धनराशि वसूली जा रही थी बल्कि फर्जी लिखित परीक्षा, मेडिकल परीक्षा और प्रशिक्षण के लिये विभिन्न संदिग्ध स्थान पर आने-जाने और रहने-खाने का खर्च भी उन्हें ही उठाना पड़ रहा था। ''

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अपराध शाखा की एक टीम ने 31 मई और एक जून की मध्यरात्रि सोलापुर से भरत कृष्ण काते और पंडित पवार को पर्याप्त सबूतों के साथ पकड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Army and Pune Police together busted fake recruitment gang

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे