महाराष्ट्र: हजारों किसानों का पैदल मार्च वासिंद पहुंचा, 12 मार्च को मुंबई में विधानसभा घेराव

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 9, 2018 18:00 IST2018-03-09T18:00:32+5:302018-03-09T18:00:32+5:30

"बीजेपी सरकार ने जबसे किसानों की 34 हजार करोड़ रुपए की ऋणमाफी की घोषणा की है, तब से अब तक 1753 किसान आत्महत्या कर चुके हैं।"

Maharashtra: All India Farmers Association reached Wasind from nashik, encompass assembly in Mumbai on 12th March | महाराष्ट्र: हजारों किसानों का पैदल मार्च वासिंद पहुंचा, 12 मार्च को मुंबई में विधानसभा घेराव

महाराष्ट्र: हजारों किसानों का पैदल मार्च वासिंद पहुंचा, 12 मार्च को मुंबई में विधानसभा घेराव

मुंबई, 9 मार्च। महाराष्ट्र इन दिनों किसान आंदोलन को लेकर चर्चा में है। ऑल इंडिया किसान सभा के बैनर तले प्रदेश के करीब 30 हजार किसान कर्ज माफी सहित अन्य मांगो को लेकर 12 मार्च को मुंबई स्थित विधानसभा और फड़णवीस सरकार घेरने की तैयारी में है। बीते मंगलवार को नाशिक से शुरू हुई किसानों की पद यात्रा शुक्रवार को वासिंद पहुंची। किसान नासिक से मुंबई तक करीब 180 किमी का लंबा सफर पैदल मार्च निकाल कर तय कर रहे हैं। इस आंदोलन के दौरान किसान हर दिन करीब 30 से 35 किलोमीटर की पद यात्रा कर रहे हैं। 



बता दें कि 180 किलोमीटर लंबे इस मार्च में महाराष्ट्र भर के किसान शामिल हुए हैं। उन्हें आस पास के जिलो का अच्छा समर्थन मिल रहा है कल तक जहां इस पैदल मार्च में शामिल किसानों की संख्या 25 हजार के करीब थी वहीं शुक्रवार को यह बढ़कर 30 हजार के करीब पहुंच चुकी है। इस पदयात्रा के माध्यम से किसान कर्जमाफी, बिजली बिल माफी, ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजा सहित स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं। 

बता दें कि गुरुवार को रैली के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया किसान सभा के सचिव राजू देसले ने बताया था कि, बीजेपी सरकार ने जबसे किसानों की 34 हजार करोड़ रुपए की ऋणमाफी की घोषणा की है, तब से अब तक 1753 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। न सिर्फ केंद्र सरकार, बल्कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए विरोधी नीतियां अपनाई हैं।

Web Title: Maharashtra: All India Farmers Association reached Wasind from nashik, encompass assembly in Mumbai on 12th March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे