महाराष्ट्रः सीएम फड़नवीस और अजित पवार की बंद कमरे में बैठक, मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा किसानों के मुद्दे पर हुई चर्चा

By भाषा | Updated: November 25, 2019 06:19 IST2019-11-24T23:57:46+5:302019-11-25T06:19:55+5:30

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि यह मुलाकात अत्यधिक वर्षा से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के मुद्दे पर हुई। सीएमओ ने बताया कि सोमवार को मुख्य सचिव से इस मुद्दे पर आगे की चर्चा की जाएगी।

Maharashtra: Ajit Pawar's meeting with CM Fadnavis in a closed room, said- Discussion on farmers' issue | महाराष्ट्रः सीएम फड़नवीस और अजित पवार की बंद कमरे में बैठक, मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा किसानों के मुद्दे पर हुई चर्चा

महाराष्ट्रः सीएम फड़नवीस और अजित पवार की बंद कमरे में बैठक, मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा किसानों के मुद्दे पर हुई चर्चा

Highlightsयह मुलाकात अत्यधिक वर्षा से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के मुद्दे पर हुई।दिनभर घर में रहने के बाद देर रात अजीत पवार ने सीएम फड़नवीस से मुलाकात की।

दक्षिण मुंबई स्थित अपने घर में रविवार को पूरा दिन बिताने वाले राकांपा नेता और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बंद कमरे में मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि यह मुलाकात अत्यधिक वर्षा से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के मुद्दे पर हुई। सीएमओ ने बताया कि सोमवार को मुख्य सचिव से इस मुद्दे पर आगे की चर्चा की जाएगी।

इससे पहले आज दिन में उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना की संयुक्त याचिका पर केंद्र, महाराष्ट्र सरकार, फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया था। इस याचिका में भाजपा को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित करने के राज्यपाल के 23 नवंबर के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल, विनोद तावड़े और गिरीश महाजन शामिल थे।

भाजपा और शिवसेना ने पिछले महीने गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़े और दोनों ने क्रमश: 105 और 56 सीटों पर जीत दर्ज की। बहरहाल, शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर भाजपा के साथ अपना तीन दशक पुराना संबंध तोड़ लिया था। कांग्रेस और राकांपा को विधानसभा चुनावों में क्रमश: 44 और 54 सीटें हासिल हुई थीं।

Web Title: Maharashtra: Ajit Pawar's meeting with CM Fadnavis in a closed room, said- Discussion on farmers' issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे