लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: वायु सेना ने नागपुर के घोराड़ गांव की बदली सूरत, बच्चों के लिए बनाई मोबाइल लाइब्रेरी

By फहीम ख़ान | Updated: August 15, 2023 13:42 IST

भारतीय वायु सेना ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत नागपुर जिले की कलमेश्वर तहसील के घोराड़ गांव को गोद लेकर एक बेहद शानदार पहल की है।

Open in App
ठळक मुद्देवायु सेना ने नागपुर जिले की कलमेश्वर तहसील के घोराड़ गांव को लिया गोदसेना ने गांव के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में आगे लाने के लिए गांव में एक मोबाइल लाइब्रेरी बनाई है15 अगस्त को वायुसेना के अधिकारियों की उपस्थिति में गांव में बनी लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

नागपुर: भारतीय वायु सेना ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत नागपुर जिले की कलमेश्वर तहसील के घोराड़ गांव को गोद लेकर एक बेहद शानदार पहल की है। वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड ने इस गांव के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा में आगे लाने के लिए गांव में एक मोबाइल लाइब्रेरी बनाई है।

15 अगस्त को मेंटेनेंस कमांड के आला अधिकारियों की उपस्थिति में इस गांव में लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर इतनी अधिक तादाद में वायु सेना अधिकारियों और सैनिकों को देखकर गांव के बच्चों के बीच बहुत उत्साह था।

वायु सेना के नागपुर स्थित मेंटेनेंस कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल विभास पांडे और रुचिरा पांडे की प्रमुख उपस्थिति में गांव को वायु सेना की ओर से बहुत सारे तोहफे दिए गए। गांव के प्रबुद्ध जनों ने कहा कि मात्र 2500 की जनसंख्या वाले इस गांव में लंबे समय से लाइब्रेरी की जरूरत महसूस की जा रही थी। गांव में कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था है लेकिन अब तक लाइब्रेरी नहीं थी।

गांव की सरपंच पिंकी सय्याम ने लोकमत समाचार को बताया कि अभी गांव में ढाई सौ से 300 बच्चे पढ़ रहे हैं। इन बच्चों को एमपीएससी, यूपीएससी जैसी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए महंगी किताबें खरीद कर पढ़ना असंभव था। इसी बीच वायु सेना मेंटेनेंस कमांड द्वारा गांव को गोद लेने की इच्छा जाहिर की गई। जब हमने गांव के लिए एक लाइब्रेरी की जरूरत अधिकारियों को बताई तो उन्होंने सबसे पहले गांव में लाइब्रेरी की व्यवस्था कर दी। इस लाइब्रेरी का फायदा आने वाले समय में जरूर दिखाई देगा।

वायु सेना के मेंटेनेंस कमांड के प्रमुख एयर मार्शल विभास पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री की संकल्पना पर वायु सेना की मेंटेनेंस कमान ने यह गांव गोद लिया है। आज यहां लाइब्रेरी की व्यवस्था कराई गई है और आने वाले समय में गांव की अन्य जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वायु सेना के नागपुर स्थित मेंटेनेंस कमांड ने इस गांव को गोद लेने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद गांव में 75 पौधे भी लगाए गये। इसी तरह ग्राम पंचायत की ओर से गांव में 75 पौधे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि 2500 की जनसंख्या वाले इस गांव में पहले ही ग्रामीणों द्वारा 2500 पौधे लगाए जा चुके हैं।

टॅग्स :स्वतंत्रता दिवसAir Forceनागपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

भारतउत्कृष्ट मानवीय मूल्यों के पुरोधा मेरे दादाजी, पद, सामर्थ्य या संपत्ति से कहीं अधिक मूल्यवान स्नेह, सम्मान और विश्वास

भारतमहागठबंधन बनाम एनडीए में मुकाबला, अविनाश पांडेय ने कहा- पहले फेज में 121 सीट पर चुनाव, 75 सीट जीतेंगे?

भारतबिहार विधानसभा चुनावः महाराष्ट्र के 2 दिग्गज संभाल रहे कमान?, पर्दे के पीछे रणनीति बना रहे विनोद तावड़े और अविनाश पांडेय

भारतराज ठाकरे से गठजोड़ कर रहे उद्धव?, पार्टी में हलचल, किशोर तिवारी ने दिया इस्तीफा, कहा- हिंदी भाषियों, अल्पसंख्यकों और मुसलमानों के खिलाफ मनसे

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत