महाराष्ट्र: ठाणे में गड्ढे के कारण मौत होने पर सड़क ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

By भाषा | Published: September 23, 2021 02:47 PM2021-09-23T14:47:48+5:302021-09-23T14:47:48+5:30

Maharashtra: Action will be taken against road contractors if death due to pothole in Thane | महाराष्ट्र: ठाणे में गड्ढे के कारण मौत होने पर सड़क ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

महाराष्ट्र: ठाणे में गड्ढे के कारण मौत होने पर सड़क ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

ठाणे, 23 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे में गड्ढों के कारण लोगों की मौत के मामले में सड़क ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नारपोली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मालोजी शिंदे ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ठाणे जिले के काशेली, अंजुरफाटा, भिवंडी, मनकोली और अन्य इलाकों में सड़कों में कई गड्ढे हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं और कई बार लोगों की मौत भी होती है।

इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए भिवंडी के पुलिस उपायुक्त (जोन- 2) योगेश चव्हाण ने बुधवार को सरकारी अधिकारियों और संबंधित राजनीतिक नेताओं के साथ बैठक की।

विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में चव्हाण ने कहा कि गड्ढों के कारण लोगों की मौत होने पर संबंधित सड़क ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि गड्ढों की समस्या का समाधान निकालने और खराब सड़कों की उचित मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए वह जल्द ही संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के एक कार्यकारी अभियंता ने कहा कि गड्ढों को दैनिक आधार पर भरा जा रहा है, और ऐसी सड़कों को सीमेंट से ठीक करने तथा इन पर टोल संग्रह को निलंबित करने के लिए सरकार की मंजूरी के वास्ते एक प्रस्ताव भेजा गया है।

ऐसे ही एक मामले में मंगलवार को ठाणे शहर के घोडबंदर रोड पर गायमुख टोल बूथ के पास एक मोटरसाइकिल के गड्ढे में गिरने से 23 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी थी।

उन्होंने बताया था कि 16 सितंबर को मुंबई-नासिक राजमार्ग पर मनकोली नाका पर मोटरसाइकिल के गड्ढे में गिरने से एक महिला और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वे गणपति उत्सव के दौरान अपने एक रिश्तेदार के घर पूजा करके अपने घर लौट रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Action will be taken against road contractors if death due to pothole in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे