महाराष्ट्र : एसीबी ने नवी मुंबई में रिश्वत लेने के आरोप में कर्मचारी को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: December 1, 2021 16:18 IST2021-12-01T16:18:02+5:302021-12-01T16:18:02+5:30

Maharashtra: ACB arrests employee for taking bribe in Navi Mumbai | महाराष्ट्र : एसीबी ने नवी मुंबई में रिश्वत लेने के आरोप में कर्मचारी को गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र : एसीबी ने नवी मुंबई में रिश्वत लेने के आरोप में कर्मचारी को गिरफ्तार किया

ठाणे, एक दिसंबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तबेले के लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए रिश्वत लेने के आरोप में जिला दुग्ध व्यवसाय विकास कार्यालय के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एसीबी की ठाणे इकाई ने मंगलवार को कमलेश सुधीर धोत्रे (40) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नवी मुंबई के सीबीडी थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है।

एसीबी के अनुसार, शिकायतकर्ता व उसके पिता अपने तबेले के लाइसेंस का नवीनीकरण कराना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए आवेदन किया था।

उन्होंने बताया कि जिला दुग्ध व्यवसाय विकास अधिकारी के कार्यालय में पर्यवेक्षक के पद पर तैनात आरोपी ने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए दो हजार रुपये की मांग की।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने 1,000 रुपये नकद स्वीकार किए और शिकायतकर्ता से शेष राशि अपने दोस्त के खाते में स्थानांतरित करने के लिए कहा। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: ACB arrests employee for taking bribe in Navi Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे