महाराष्ट्र: ठाणे में 25 लाख रुपये के मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 23, 2020 10:20 AM2020-12-23T10:20:59+5:302020-12-23T10:20:59+5:30

Maharashtra: A person arrested with a narcotic substance worth Rs 25 lakh in Thane | महाराष्ट्र: ठाणे में 25 लाख रुपये के मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र: ठाणे में 25 लाख रुपये के मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे, 23 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित मादक पदार्थ 'मेफेड्रोन' जब्त किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि सोमवार को वाहनों की जांच के दौरान मीरा-भयंदर वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने मुंबई-ठाणे सीमा पर स्थित दहिसर नाके के निकट मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति द्वारा कार में बैठे एक व्यक्ति को पार्सल देते हुए देखा।

एमबीवीवी पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 25 लाख रुपये के मूल्य का 250 ग्राम 'मेफेड्रोन' मिला, जिसे एमडी भी कहा जाता है।

अधिकारी ने कहा कि मुंबई के डोंगरी इलाके के रहने वाले कार सवार 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: A person arrested with a narcotic substance worth Rs 25 lakh in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे