महाऱाष्ट्रः मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर मामला दर्ज

By भाषा | Published: May 6, 2021 08:23 PM2021-05-06T20:23:58+5:302021-05-06T20:23:58+5:30

Maharashtra: A case has been registered against several leaders including the Chief Minister for posting objectionable posts. | महाऱाष्ट्रः मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर मामला दर्ज

महाऱाष्ट्रः मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर मामला दर्ज

पुणे, छह मई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शहर की पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि ऐतिहासिक शख्सियतों के बारे में भी पोस्ट में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं।

पुणे पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के निरीक्षक डी के हाके ने कहा, ''हमने आपत्तिजनक और मानहानिकारक टिप्पणियां करने वाले 12 से 13 लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है।''

उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ पोस्ट में तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

अधिकारी ने कहा कि कई लोगों ने ये पोस्ट डाली थीं, लेकिन पुलिस ने सभी शिकायतों को मिलाकर आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हाके ने कहा, ''हमने सभी आपत्तिजनक टिप्पणियां और तस्वीरें हटा दी हैं और उन लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट निष्क्रिय कर दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: A case has been registered against several leaders including the Chief Minister for posting objectionable posts.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे