मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 57074 नये मामले सामने आये, जो अभी तक किसी एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं।
इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 30,10,597 हो गई. जबकि 222 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55,878 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। मुंबई में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 11,163 नये मामले सामने आये जिससे महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,52,445 हो गई।
नागपुर जिले में पहले ही सप्ताह में कोविड संक्रमण ने भयावह रूप धारण कर लिया है। रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 4110 नए पॉजीटिव मिले और 62 की मौत हुई। इस वर्ष एक दिन में सर्वाधिक मौतें भी रविवार को हुईं।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने दी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक बयान में कहा कि 25 और मरीजों की मौत होने के साथ ही महानगर में मृतक संख्या बढ़कर 11,776 हो गई। अस्पतालों से कुल 5,263 मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,71,628 हो गई।
बीएमसी ने कहा कि रविवार को शहर भर में 43,597 जांच की गई जिससे यहां अभी तक की गई जांच की संख्या बढ़कर 42,49,175 हो गई। बयान में कहा गया है कि मुंबई जिले में कोविड-19 से ठीक होने की दर 82 प्रतिशत है। वहीं मामलों के दोगुना होने की दर 42 दिन है।
कर्नाटक में कोविड-19 के 4,553 नए मामले आए, 15 मरीजों की मौत
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,553 नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से और 15 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,15,155 हो गए और कुल मृतक संख्या 12,625 हो गई।
विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, आज 2,060 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जबकि अब तक कुल 9,63,419 लोग ठीक हो चुके हैं। विभाग ने कहा कि 39,092 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें 331 आईसीयू में भर्ती हैं। बेंगलुरु शहरी जिले में संक्रमण के 2,787 नए मामले सामने आए और आठ मौतें हुईं।
शहर में अब संक्रमण के कुल मामले 4,47,031 हो गए हैं और मृतकों की कुल संख्या 4,649 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,098 है। मैसूरु में आज 260 मामले सामने आए, जबकि कलबुर्गी में 170, बेंगलुरु ग्रामीण में 155, बीदर में 147, तुमकुरु में 107, हासन में 104 और धारवाड़ में 100 नए मामले सामने आए। राज्य में रविवार को 1,18,933 जांच की गईं, जबकि अब तक कुल 2.19 करोड़ जांच हो चुकी हैं।