लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में कोविड लहर, 57074 नए केस, 24 घंटे में 222 लोगों ने दम तोड़ा, जानिए मुंबई और नागपुर का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 4, 2021 21:37 IST

मुंबई में एक दिन में कोविड-19 के 11 हजार से अधिक मामले सामने आए। नागपुर सहित कई जिलों का हाल बहुत ही खराब है।

Open in App
ठळक मुद्देनागपुर जिले में पहले ही सप्ताह में कोविड संक्रमण ने भयावह रूप धारण कर लिया है। रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 4110 नए पॉजीटिव मिले और 62 की मौत हुई।इस वर्ष एक दिन में सर्वाधिक मौतें भी रविवार को हुईं। 

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 57074 नये मामले सामने आये, जो अभी तक किसी एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं।

इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 30,10,597 हो गई. जबकि 222 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55,878 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। मुंबई में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 11,163 नये मामले सामने आये जिससे महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,52,445 हो गई।

नागपुर जिले में पहले ही सप्ताह में कोविड संक्रमण ने भयावह रूप धारण कर लिया है। रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 4110 नए पॉजीटिव मिले और 62 की मौत हुई। इस वर्ष एक दिन में सर्वाधिक मौतें भी रविवार को हुईं। 

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने दी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक बयान में कहा कि 25 और मरीजों की मौत होने के साथ ही महानगर में मृतक संख्या बढ़कर 11,776 हो गई। अस्पतालों से कुल 5,263 मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,71,628 हो गई।

बीएमसी ने कहा कि रविवार को शहर भर में 43,597 जांच की गई जिससे यहां अभी तक की गई जांच की संख्या बढ़कर 42,49,175 हो गई। बयान में कहा गया है कि मुंबई जिले में कोविड-19 से ठीक होने की दर 82 प्रतिशत है। वहीं मामलों के दोगुना होने की दर 42 दिन है।

कर्नाटक में कोविड-19 के 4,553 नए मामले आए, 15 मरीजों की मौत

कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,553 नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से और 15 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,15,155 हो गए और कुल मृतक संख्या 12,625 हो गई।

विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, आज 2,060 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जबकि अब तक कुल 9,63,419 लोग ठीक हो चुके हैं। विभाग ने कहा कि 39,092 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें 331 आईसीयू में भर्ती हैं। बेंगलुरु शहरी जिले में संक्रमण के 2,787 नए मामले सामने आए और आठ मौतें हुईं।

शहर में अब संक्रमण के कुल मामले 4,47,031 हो गए हैं और मृतकों की कुल संख्या 4,649 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,098 है। मैसूरु में आज 260 मामले सामने आए, जबकि कलबुर्गी में 170, बेंगलुरु ग्रामीण में 155, बीदर में 147, तुमकुरु में 107, हासन में 104 और धारवाड़ में 100 नए मामले सामने आए। राज्य में रविवार को 1,18,933 जांच की गईं, जबकि अब तक कुल 2.19 करोड़ जांच हो चुकी हैं।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियामुंबईनागपुर
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो