महाराष्ट्र : ठाणे जिले में कोविड-19 के 3,144 नए मामले आए, 10 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: March 30, 2021 10:12 IST2021-03-30T10:12:22+5:302021-03-30T10:12:22+5:30

Maharashtra: 3,144 new cases of Kovid-19 in Thane district, 10 more patients died | महाराष्ट्र : ठाणे जिले में कोविड-19 के 3,144 नए मामले आए, 10 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र : ठाणे जिले में कोविड-19 के 3,144 नए मामले आए, 10 और मरीजों की मौत

ठाणे, 30 मार्च महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 3,144 नए मामले आने के साथ ही जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,12,705 तक पहुंच गई है।

अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इसके साथ ही सोमवार को 10 और मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई, जिन्हें मिलाकर जिले में अब तक महामारी से 6,454 लोगों की जान जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्युदर 2.06 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि अब तक 2,77,536 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जो कुल संक्रमितों का 88.75 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि इस समय जिले में 28,715 मरीज उपचाराधीन हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में अब तक 49,706 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1,223 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: 3,144 new cases of Kovid-19 in Thane district, 10 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे