महाराष्ट्र: कोणार्क एक्सप्रेस में लावारिस थैले से 20 किलोग्राम गांजा जब्त
By भाषा | Updated: September 18, 2021 22:36 IST2021-09-18T22:36:30+5:302021-09-18T22:36:30+5:30

महाराष्ट्र: कोणार्क एक्सप्रेस में लावारिस थैले से 20 किलोग्राम गांजा जब्त
मुंबई, 18 सितंबर मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से मिली सूचना के आधार पर कोणार्क एक्सप्रेस से 20 किलोग्राम गांजा जब्त किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन के एक डिब्बे में एक लावारिस थैले से गांजे की यह खेप जब्त की गई।
अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की एक टीम कल्याण स्टेशन पर पहुंची और आरपीएफ की मदद से थैला जब्त कर लिया। आगे की जांच जारी है।
एक अधिकारी ने बताया कि एक अन्य अभियान में एनसीबी ने मादक पदार्थ के एक कथित तस्कर मोहम्मद अजीम अबू सलीम उर्फ अजीम भाउ को नवी मुंबई से शुक्रवार रात गिरफ्तार किया। वह फरार गैंगेस्टर दाऊद इब्राहिम का कथित सहयोगी है और कई मामलों में आरोपी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।