महाराष्ट्र: मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1571 नए मामले व 38 लोगों की मौत, शहर में कुल मरीजों की संख्या 19967

By अनुराग आनंद | Updated: May 17, 2020 21:12 IST2020-05-17T21:12:13+5:302020-05-17T21:12:13+5:30

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2347 नए मामले सामने आए हैं और 63 मरीजों की मौत की खबर है।

Maharashtra: 1571 new cases of corona infection in Mumbai and 38 deaths, total number of patients in the city 19967 | महाराष्ट्र: मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1571 नए मामले व 38 लोगों की मौत, शहर में कुल मरीजों की संख्या 19967

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में अब तक 7688 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 33053 मामले मिल चुके हैं।

मुंबई: देश भर में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि हो रही है। आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1571 मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई हैं। इस तरह मुंबई में कुल संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर अब 19967 हो गई है। इसके अलावा, शहर में 5012 लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं और कोरोना की वजह से 734 की मौत हुई है।  

बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र के धारावी इलाके में आज कोरोना के 44 और कोरोना वायरसे के मामले सामने आए। क्षेत्र में कुल मामले 1242 हो गए हैं। वहीं, एशिया की सबसे बड़ी स्लम एरिया में कोरोना से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले शनिवार (17 मई) को मुम्बई के झुग्गी बस्ती धारावी के साथ दादार और माहिम में आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई थी। वहीं, अकेले धारावी में कोरोना के 53 नए मामलों की पुष्टि हुई थी।

इसके अलावा, महाराष्ट्र में आज (रविवार)  कोरोना के 2347 नए मामले सामने आए हैं और 63 मरीजों की मौत की खबर है। राज्य में अब तक 33053 मामले मिल चुके हैं। आज 600 लोग बीमारी से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक 7688 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक के लिए बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मुख्य सचिव अजॉय मेहता ने लॉकडाउन की अवधि के विस्तार का एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है, ‘‘लॉकडाउन के आदेशों में चरणबद्ध तरीके से रियायतों को अधिसूचित किया जाएगा।’’

गौरतलब है कि मौजूदा लॉकडाउन दो मई से 17 मई तक वैध था। उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन 3.0 आज खत्म हो गया। लॉकडाउन 4.0 कल से प्रभाव में आएगा और 31 मई तक लागू रहेगा। चौथे चरण में कुछ रियायतें दी जाएंगी।’’ उन्होंने बताया कि और अधिक सेवाओं को शुरू करने के लिहाज से ग्रीन तथा ओरेंज जोन को अधिक रियायतें मिलेंगी। अभी के लिए केवल अनिवार्य सेवाएं चालू हैं।

Web Title: Maharashtra: 1571 new cases of corona infection in Mumbai and 38 deaths, total number of patients in the city 19967

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे