Maharashtra Ki Taja Khabar: महाराष्ट्र में सामने आए 117 नए मामले, राज्य में अब तक 2801 लोग हो चुके हैं कोविड-19 से संक्रमित
By सुमित राय | Updated: April 15, 2020 15:16 IST2020-04-15T15:11:21+5:302020-04-15T15:16:45+5:30
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 2801 लोग आ चुके हैं, जबकि 178 लोगों की मौत हो चुकी है।

Maharashtra Ki Taja Khabar: महाराष्ट्र में सामने आए 117 नए मामले, राज्य में अब तक 2801 लोग हो चुके हैं कोविड-19 से संक्रमित
कोरोना वायरस का कहर महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और बुधवार को राज्य में 117 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2801 हो गई है। 117 नए मामलों में 66 मामले मुंबई और 44 मामले पुणे में सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस महामारी के कारण 178 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 259 लोगों ने इस जंग को जीत ली है और ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
बता दें कि पूरे देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 11439 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 377 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 1305 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मामलों के 9756 एक्टिव केस हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं, जिसमें से 1.27 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 4.89 लाख से ज्यादा लोग अब तक इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं।