महंत नरेंद्र गिरि ऋषिकेश एम्स में भर्ती

By भाषा | Updated: April 13, 2021 18:37 IST2021-04-13T18:37:10+5:302021-04-13T18:37:10+5:30

Mahant Narendra Giri admitted to Rishikesh AIIMS | महंत नरेंद्र गिरि ऋषिकेश एम्स में भर्ती

महंत नरेंद्र गिरि ऋषिकेश एम्स में भर्ती

ऋषिकेश, 13 अप्रैल कोविड-19 से पीड़ित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

महंत को सोमवार देर रात एम्स अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया गया जहां प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

उनकी देखरेख में लगे चिकित्सकों ने बताया कि महंत मधुमेह के रोगी हैं तथा उन्हें बुखार और खांसी की भी शिकायत है। सामान्य जांच के बाद उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर है।

रविवार को महंत गिरि की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

इससे पहले, शुक्रवार देर रात तबीयत खराब होने के बाद 70 वर्षीय संत को हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी कुशल क्षेम पूछने के लिए महाकुंभ प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे थे।

कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण महंत नरेंद्र गिरि सोमवार को सोमवती अमावस्या के पर्व पर महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान में हिस्सा नहीं ले पाए थे और अब वह बुधवार को बैसाखी पर होने वाले तीसरे शाही स्नान में भी डुबकी नहीं लगा पाएंगे।

निरंजनी अखाड़े के महंत नरेंद्र गिरि के अलावा अन्य अखाड़ों से जुडे कई अन्य संत भी कोविड-19 की चपेट में आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahant Narendra Giri admitted to Rishikesh AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे