शोपियां मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश

By भाषा | Published: June 2, 2021 08:23 PM2021-06-02T20:23:07+5:302021-06-02T20:23:07+5:30

Magistrate inquiry ordered into Shopian encounter | शोपियां मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश

शोपियां मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश

श्रीनगर, दो जून जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में प्रशासन ने बुधवार को पिछले महीने आतंकवादियों एवं सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट द्वारा जांच का आदेश दिया । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये थे।

एक आदेश में जांच अधिकारी शोपियां के अतिरिक्त जिलाधिकारी ने लोगों से 5-6 मई को शोपियां के कानिगाम में चलाये गये आतंकवाद-निरोधक अभियान के बारे में जानकारी साझा करने को कहा है।

आदेश में कहा गया है, ‘‘ आम लोगों को यह अधिसूचित किया जाता है कि सरकार के स्थायी आदेश के अनुसार हर आतंकवाद -निरोधक अभियान की मजिस्ट्रेट जांच कराने की जरूरत होती है।’’

उसमें कहा गया है, ‘‘ शोपियां जिले के शोपियां तहसील बारबग (इमामसाहिब) के कानिगम में पांच मई, 2021 को ऐसी घटना हुई थी। यदि कोई व्यक्ति इस घटना के बारे में जानकारी साझा करना चाहता है तो वह 10 जून, 2021 या उससे पहले कार्यालय समय के दौरान इस कार्यालय में आ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Magistrate inquiry ordered into Shopian encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे