कोविड-19 के कारण समयपूर्व स्थगित हो सकता है मध्य प्रदेश का बजट सत्र
By भाषा | Updated: March 15, 2021 22:07 IST2021-03-15T22:07:21+5:302021-03-15T22:07:21+5:30

कोविड-19 के कारण समयपूर्व स्थगित हो सकता है मध्य प्रदेश का बजट सत्र
भोपाल, 15 मार्च पांच विधायकों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के कारण मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में कुछ दिनों की कटौती कर इसे इस सप्ताह के अंत तक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है।
यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।
यह बजट सत्र 22 फरवरी को शुरू हुआ था और इसे 26 मार्च को समाप्त होना था।
मध्य प्रदेश विधानसभा के एक अधिकारी ने सोमवार शाम को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पांच विधायक एवं मध्य प्रदेश विधानसभा के चार मार्शल हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इससे विधायकों में चिंता बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि इसकी वजह से विधानसभा का बजट सत्र सभी निर्धारित कामकाज को पूरा करने के बाद इस सप्ताह के अंत तक समाप्त किया जा सकता है।
इससे पहले सोमवार को सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सदन के पांच विधायकों को कोरोना संक्रमण हो गया है।
उन्होंने अध्यक्ष गिरीश गौतम का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, उससे हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक गोविन्द सिंह ने कहा, ‘‘अध्यक्ष महोदय, मिश्रा ने जो विषय उठाया है, उसके बारे में आज नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से चर्चा हुई थी। वे कल सुबह 11 बजे आ रहे हैं। अगर कोई ऐसी विशेष स्थिति बनती है तो कल आप सबसे बैठकर चर्चा हो जाएगी।’’
अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सभी विधायकों से फिर आग्रह है कि सब जांच कराएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।