मौसम अपडेटः एमपी में झमाझम बरसात, येलो अलर्ट जारी, बिजली चमकने और गिरने की संभावना

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 6, 2020 17:44 IST2020-07-06T17:44:02+5:302020-07-06T17:44:02+5:30

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा. प्रदेश के रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर भोपाल, होशंगाबाद संभागों में अनेक स्थानों पर व शेष स्थानों पर कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई.

Madhya Pradesh Weather update Rainfall MP Yellow alert issued lightning falling | मौसम अपडेटः एमपी में झमाझम बरसात, येलो अलर्ट जारी, बिजली चमकने और गिरने की संभावना

भोपाल होशंगाबाद संभागों में अनेक स्थानो पर व शेष संभागों के जिलों में कही कही भारी वर्षा हो सकती है. (file photo)

Highlightsअशोकनगर में 9, बरोड़, विदिशा, शाजापुर में8, हनुमना, गौरतगंज, तराना में 7, चौरी, नागौद, सिहोर, मुलताई एवं महेश्वर मे 6 सेमी बरसात हुई.रीवा, सागर, शहडोल, जबलुपर, इंदौर, उज्जैन संभागों में जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. भोपाल, होशंगाबाद संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बरसात हो सकती है. वही राज्य के शेष संभाागों सभी जिलों मं कुछ स्थानों पर बरसात हो सकती है.

भोपालः मध्य प्रदेश में झमाझम बरसात हो रही है. मध्य प्रदेश में पूरे सीजन की 43 प्रतिशत बरसात अब तक हो चुकी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बरसात की चेतावनी दी है.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा. प्रदेश के रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर भोपाल, होशंगाबाद संभागों में अनेक स्थानों पर व शेष स्थानों पर कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई.

राज्य में जहां 6 सेमी से अधिक बरसात हुई उनमें गाडरवाडा में 11, करेली मे 10 मउगंज, बालाघाट, ग्यारसपुर, खंडवा, आलोट, अशोकनगर में 9, बरोड़, विदिशा, शाजापुर में8, हनुमना, गौरतगंज, तराना में 7, चौरी, नागौद, सिहोर, मुलताई एवं महेश्वर मे 6 सेमी बरसात हुई.

आगामी 24 घंटों में राज्य के रीवा, सागर, शहडोल, जबलुपर, इंदौर, उज्जैन संभागों में जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही भोपाल, होशंगाबाद संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बरसात हो सकती है. वही राज्य के शेष संभाागों सभी जिलों मं कुछ स्थानों पर बरसात हो सकती है.

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आगामी 24 घंटों में रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन के जिलों में अधिकांश स्थानों पर भोपाल होशंगाबाद संभागों में अनेक स्थानो पर व शेष संभागों के जिलों में कही कही भारी वर्षा हो सकती है.

इसके साथ ही रीवा, सागर, संभागों में डिंडोरी छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, बैतूल, अलीराजपुर, धार, रतलात, देवा, शिवपुरी, दतिया, भिंड जिलों में कही की गरज चंमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है.

Web Title: Madhya Pradesh Weather update Rainfall MP Yellow alert issued lightning falling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे