Madhya Pradesh Weather Report: उज्जैन, जबलपुर में बारिश, इन छह जिलों के लिए भारी वर्षा की चेतावनी
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 30, 2020 20:29 IST2020-06-30T20:29:18+5:302020-06-30T20:29:18+5:30
मौसम विभाग के अनुसार आगमी 24 घंटों में जबलपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही रीवा, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी भी दी है.
भोपाल: पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उज्जैन एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा की चेतावनी दी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी भी दी है.
बीते 24 घंटों में प्रदेश के आलोट में 10, रीठी में 9, सौसर में 8, पन्ना, धनौरा में 7, मुरैना, जौरा में 6, बहोरीबंद, सुसनेर, अजयगढ़, बड़ौद, आगर, पवई, सांरगपुर, मलाजखण्ड में 5, पिपलौदा, पंधाना, जोबट, ब्यावरा, उमरिया, कटनी, अमरवाड़ा, गुनौर में 4, मझौली, परसिया, विजयराघौगढ़, तेदूखेड़ा, सिहोरा, मोहखेड़ा, पटेरा, उज्जैन, सोनकच्छ, सुवासरा, बैतूल, सैलाना, बागली, नसरूल्लागंज, मुलताई में 3 सेमी वर्षा दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार आगमी 24 घंटों में जबलपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही रीवा, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. वही सागर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, बालाघाट एवं रायसेन जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही भोपाल, सागर संभागों के जिलों मेें तथा उमरिया, डिडोरी, कटनी, जबलपुर, बालाघाट एवं मण्डला जिलों में कहीं-कहीं गरज चंमक के साथ चमकने व गिरने की संभावना है.