मौसम अलर्टः एमपी में झमाझम बारिश, तेज हवा चलने की चेतावनी

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 20, 2020 16:53 IST2020-06-20T16:26:21+5:302020-06-20T16:53:03+5:30

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर जबलपुर, भोपाल एंव ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.

Madhya Pradesh Weather Alert Rainfall in MP strong wind warning | मौसम अलर्टः एमपी में झमाझम बारिश, तेज हवा चलने की चेतावनी

उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे होगी. (file photo)

Highlightsजीरापुर, गंजबासौदा, कोलारस, कालापीपल, ग्यारसपुर, महीदपुर, राजगढ़, पृथ्वीपुर, सरई, सोहागपुर में 3 सेमी वर्षा दर्ज की गई.मौसम विभाग के अनुसार होशंगाबाद संभाग के जिलों में काफी गिरा तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर एवं दतिया में दर्ज किया गया.

भोपालः मध्य प्रदेश  मैं झमाझम बरसात का दौर जारी है. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बरसात की चेतावनी जारी  करते हुए कहा है कि कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.

इसके साथ ही थोड़े समय तक तेज हवा चलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर जबलपुर, भोपाल एंव ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.

बरोड़ में 8, कुरवाई, गुना में 7, बड़ौदा में 6, अशोकनगर, इछावर, सुसनेर, नलखेड़ा, आगर, भीमपुर, टीकमगढ़ में 5, बीना, डिंडोरी, खुरई, टिमरनी, हरदा, नरसिंहगढ़, मुगांवली, आरोन में 4, भोपाल (एयरपोर्ट), जीरापुर, गंजबासौदा, कोलारस, कालापीपल, ग्यारसपुर, महीदपुर, राजगढ़, पृथ्वीपुर, सरई, सोहागपुर में 3 सेमी वर्षा दर्ज की गई.

मौसम विभाग के अनुसार होशंगाबाद संभाग के जिलों में काफी गिरा तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. तापमान रीवा एंव होशंगाबाद संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम, शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से कम, ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में समान्य रहा.

प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर एवं दतिया में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, होशंगबाद संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे होगी.

आगामी 24 घंटों में सीधी, सिंगरौली, रीवा, मण्डला एवं बालाघाट, जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में व नीमच एवं मंदसौर जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है। इसके साथ अल्पकालिक तेज हवा चल सकती है.

Web Title: Madhya Pradesh Weather Alert Rainfall in MP strong wind warning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे