उमरिया (मध्य प्रदेश), चार अक्टूबर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) भारती जाट ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम अमड़ी के पास तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की लापरवाही से अंधा मोड़ पर पलट गयी।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में रवि बैगा और दुर्गा बैगा की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों करीब 35 साल के थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।