मध्य प्रदेशः टेरर फंडिंग पर तकरार, दिग्विजय सिंह का शिवराज पर हमला
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 27, 2019 06:03 IST2019-08-27T06:03:15+5:302019-08-27T06:03:15+5:30
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि आईएसआई पाकिस्तान के लिए खुफियागीरी करते हुए भाजपा के नेताओं को एनएसए में गिरफ्तार कर सख्त सजा मिलनी चाहिए. धिक्कार है शिवराज तुम्हें. तुम्हारे चेले पाकिस्तान आईएसआई के एजेंट निकले, जिन्हें तुमने जमानत पर छुड़वाने में मदद की. अब बताओ कि देशद्रोही कौन है?

File Photo
मध्यप्रदेश के सतना में टेरर फंडिंग के आरोप में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश का सियासी माहौल गर्मा गया है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर प्रहार किया है. उन्होंने टेरर फंडिंग के आरोपियों का बीजेपी से कनेक्शन करार देते हुए सवाल पूछा है कि बताओ शिवराज देशद्रोही कौन है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि आईएसआई पाकिस्तान के लिए खुफियागीरी करते हुए भाजपा के नेताओं को एनएसए में गिरफ्तार कर सख्त सजा मिलनी चाहिए. धिक्कार है शिवराज तुम्हें. तुम्हारे चेले पाकिस्तान आईएसआई के एजेंट निकले, जिन्हें तुमने जमानत पर छुड़वाने में मदद की. अब बताओ कि देशद्रोही कौन है?
भोपाल एटीएस ने सतना में टेरर फंडिंग रैकेट का खुलासा करते हुए बलराम समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बलराम सिंह साल 2017 में भी टेरर कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार हो चुका था, लेकिन बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी.
कांग्रेस का आरोप है कि बलराम का कनेक्शन बजरंग दल से रहा है. यही वजह है कि उसके खिलाफ तब की सरकार ने सख्ती नहीं बरती. सतना से पहले पुलिस भोपाल में भी एक ऐसे ही रैकेट का खुलासा कर चुकी है जो समानांतर टेलिफोन एक्सचेंज चलाकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को जानकारी मुहैया कराता था. इस रैकेट में भाजपा युवा मोर्चा का नेता ध्रुव सक्सेना शामिल पाया गया था.
भाजपा के लोग आंतकी गतिविधियों में हैं शामिल
टेरर फंडिंग रैकेट गिरोह के खुलासे के बाद मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और फंडिंग भी करते रहे हैं. सहकारिता मंत्री ने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का नाम लिए बगैर कहा कि अपराधियों को भोपाल के आयुर्वेदिक अस्पताल में राजा-महाराजों जैसी सुविधाएं दी गई थीं.