मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में शिक्षक निलंबित

By भाषा | Updated: July 26, 2021 21:57 IST2021-07-26T21:57:11+5:302021-07-26T21:57:11+5:30

Madhya Pradesh: Teacher suspended for using abusive language against Chief Minister | मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में शिक्षक निलंबित

मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में शिक्षक निलंबित

धार (मप्र), 26 जुलाई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में धार जिले में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

राज्य में स्कूल नहीं खुलने से नाराज होकर इस शिक्षक ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।

यह घटना 20 जुलाई को धार जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर दूर कुक्षी कस्बे में शिक्षकों की समीक्षा बैठक के दौरान हुई थी और इसका हाल ही में एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

धार के जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि रविवार को मामले की जानकारी मिलने के बाद शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी शिक्षकों को मध्य प्रदेश सेवा आचरण नियमों का पालन करना चाहिए। घटना के बारे में पता करने के बाद मैंने आदिवासी विभाग से शिक्षक गोविंद सिंह अलावा को निलंबित करने को कहा। उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Teacher suspended for using abusive language against Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे