मध्य प्रदेश : केवल 10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले जोड़े को पुलिस अधीक्षक देंगे दावत

By भाषा | Updated: April 26, 2021 16:13 IST2021-04-26T16:13:43+5:302021-04-26T16:13:43+5:30

Madhya Pradesh: Superintendent of Police will feast on the couple getting married in the presence of only 10 people | मध्य प्रदेश : केवल 10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले जोड़े को पुलिस अधीक्षक देंगे दावत

मध्य प्रदेश : केवल 10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले जोड़े को पुलिस अधीक्षक देंगे दावत

भिंड (मप्र), 26 अप्रैल मध्य प्रदेश के भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को कहा कि वह जिले में 10 या 10 से कम लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले जोड़े को अपने घर में शानदार दावत (डिनर) देंगे।

उन्होंने कहा कि यह अनूठा विचार उनके मन में तब आया जब एक सप्ताह पहले इस जिले के एक गांव में कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए एक विवाह समारोह में सैकड़ों की संख्या में बिना मास्क के साथ लोगों का नाचने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया था, इस प्रकरण से भिंड की बदनामी हुई थी।

वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस दिशानिर्देशों के अनुसार किसी शादी में अधिकतम 50 लोगों की ही अनुमति है।

सिंह ने कहा कि शादी समारोह में कोरोना वायरस दिशानिर्देशों के उल्लंघन की घटनाएं भिंड जिले में दोबारा न हो, इसके लिए उनके मन में यह विचार आया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘यदि कोई दूल्हा-दुल्हन 10 या 10 से कम लोगों ही मौजूदगी में शादी करेंगे, तो मैं इस जोड़े को अपने घर में शानदार दावत (डिनर) दूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे जोड़े को कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए एक स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा। इसके अलावा, इस जोड़े को उनके घर से मेरे घर पर दावत में लाने एवं छोड़ने के लिए एक सरकारी वाहन लगाया जाएगा।’’

हालांकि, सिंह ने बताया कि उनकी इस घोषणा को अब तक केवल दो ही दिन हुए हैं, इसलिए अब तक किसी भी जोड़े ने इस दावत का मजा लेने के तय की गई शर्तों के हिसाब से शादी नहीं की है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि दो जोड़े 30 अप्रैल को 10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने की योजना बना रहे हैं। यदि वे ऐसा करते हैं तो मैं उनके लिए अपने घर में अपने परिवार के साथ दो दावत रखूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Superintendent of Police will feast on the couple getting married in the presence of only 10 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे