मध्य प्रदेश: STF ने दबोचे 4 महिलाओं सहित 10 वन्यजीव तस्कर, बेचने की फिराक में थे 6.5 किलो का रेड सेंड बोआ सांप ओर गोल्डन उल्लू

By बृजेश परमार | Updated: July 21, 2020 21:33 IST2020-07-21T21:33:28+5:302020-07-21T21:33:28+5:30

पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़कर पुलिस लाईन स्थित एसटीएफ के कार्यालय लेकर आई। जहां से अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग ने आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया।

Madhya Pradesh: STF arrested 10 wildlife smugglers, including 4 women, for selling 6.5 kg red sand boa snake and golden owl | मध्य प्रदेश: STF ने दबोचे 4 महिलाओं सहित 10 वन्यजीव तस्कर, बेचने की फिराक में थे 6.5 किलो का रेड सेंड बोआ सांप ओर गोल्डन उल्लू

वन विभाग का सोया अमला एसटीएफ कार्यालय पहुंचे और आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया

Highlightsउज्जैन एसटीएफ टीम ने शांति पैलेस के पीछे उन्हेल रोड बायपास से 6 पुरूष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया हैपुलिस के अनुसार आरोपी सांप और उल्लू को बेचने की फिराक में घुम रहे थे।

उज्जैन: उज्जैन एसटीएफ ईकाई ने टीम ने मंगलवार को शांति पैलेस के पीछे उन्हेल रोड बायपास से 6 पुरूष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से दुलर्भ प्रजाति का दो मुंहा सांप और एक गोल्डन उल्लू बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी सांप और उल्लू को बेचने की फिराक में घुम रहे थे। उक्त कार्रवाई की जानकारी एसटीएफ ने वन विभाग को दी।

जानकारी लगने पर वन विभाग का सोया अमला एसटीएफ कार्यालय पहुंचे और आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया। एसटीएफ एसपी गितेश गर्ग के अनुसार मंगलवार को उज्जैन एसटीएफ की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग कार में सवार होकर उन्हेल बायपास रोड पर पहुंचेंगे। उनके पास दो मुंहा सांप रेड सेंड बोआ एक गोल्डन उल्लू है जिसे वे बेचना चाहते है।

मामला गंभीर होने के कारण एसटीएफ ने तुरंत घेराबंदी की और मौके पर पहुंचकर आरोपियों को कार सहित दबोच लिया। पुलिस की टीम ने जब कार की तलाशी ली तो एक झोले में दो मुंहा सांप और दूसरे झोले में उल्लू मिला। पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़कर पुलिस लाईन स्थित एसटीएफ के कार्यालय लेकर आई। जहां से अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग ने आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया।

बरामद हुआ सांप

पुलिस के अनुसार कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूडी 1151 से रेखा पति ओंकार धरावनिया माली 40 साल निवासी गणेशधाम सुखलिया इंदौर रश्मि पिता नानुराम यादव 34 साल निवासी ग्वाड़ा मानपुर इंदौर, मुकेश पिता शिवशंकर श्रीवास्तव 44 साल निवासी वैभव कॉलोनी राजगढ़ जिला धार, वैभव पिता रामप्रसाद चौहान 22 साल निवासी बेटमा जिला इंदौर, मनोज गिरि पिता रमेश गिरि 47 साल निवासी अमरापुरी कॉलोनी इंदौर, चेतन पिता राधेश्याम खंडेलवाल 32 साल निवासी बेटमा जिला इंदौर है। इन आरोपियों के पास से दो मुंहा सांप जब्त किया गया था।

उल्लू बरामद हुआ

कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 4370 से सुधा पति शेषनारायण पांडे 34 साल निवासी मरीमाता इंदौर, निलिमा पति करन माली 26 साल निवासी अम्बेड़कर नगर, इंदौर, करन पिता किशनलाल माली 28 साल निवासी हाटपिपल्या जिला देवास, हाल मुकाम अम्बेड़कर नगर इंदौर, राजकुमार पिता सिद्धनाथ मालवीय 25 साल निवासी खजुरिया कानका सोनकच्छ के पास से उल्लू बरामद किया गया।

Web Title: Madhya Pradesh: STF arrested 10 wildlife smugglers, including 4 women, for selling 6.5 kg red sand boa snake and golden owl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे