मध्य प्रदेश: सीएम बनते ही कोरोना से निपटने के लिए शिवराज सिंह चौहान एक्शन में, मदद के लिए जारी किया टोल-फ्री नंबर

By शिवअनुराग पटैरया | Published: March 24, 2020 12:51 PM2020-03-24T12:51:44+5:302020-03-24T12:52:39+5:30

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता की सुरक्षा मेरा कर्तव्य है। सुरक्षित रहने के लिए ये जरूरी है कि लोग घर में रहें। साथ ही प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan in action to deal with Corona issued Toll-free numbers | मध्य प्रदेश: सीएम बनते ही कोरोना से निपटने के लिए शिवराज सिंह चौहान एक्शन में, मदद के लिए जारी किया टोल-फ्री नंबर

शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद एक्शन में

Highlightsशिवराज सिंह चौहान ने जनता के लिए दो टोल फ्री नंबर नंबर जारी किए हैंमुख्यमंत्री ने लोगों से घरों में रहने की अपील की, कहा- जनता की सुरक्षा मेरा कर्तव्य

मध्य प्रदेश के चौथी बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को बहुमत साबित करने के बाद एक्शन में नजर आए। खासकर कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के साढ़े सात करोड़ जनता से घर में रहने की अपील की। 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता की सुरक्षा मेरा कर्तव्य है। सुरक्षित रहने के लिए ये जरूरी है कि लोग घर में रहें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की वे कोरोना करियर के संपर्क में ना आएं और  प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के लिए दो टोल फ्री नंबर 104 और 181 जारी किए हैं। शिवराज ने कहा कि कोई भी समस्या हो तो इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को आसानी से विधान सभा में बहुमत साबित कर दिया। कई दिनों तक चले सियासी ड्रामे के पिछले हफ्ते पटाक्षेप के बाद शिवराज ने कल रात ही चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। शिवराज सरकार के बहुमत परीक्षण के दौरान हालांकि कांग्रेस का कोई भी विधायक सदन में मौजूद नहीं रहा।

Web Title: Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan in action to deal with Corona issued Toll-free numbers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे