मध्य प्रदेश: सात हजार किसानों के मुकदमें लिए गए वापस, अब कांग्रेस, सपा, बसपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों की बारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 1, 2019 04:32 IST2019-06-01T04:32:32+5:302019-06-01T04:32:32+5:30

किसानों के ये मुकेदमें वापस लिए जाने की प्रक्रिया अभी चल भी रही है. मंत्री ने कहा कि किसानों के अलावा कांग्रेस, बसपा और सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमें भी वापस लिए जाएंगे.

Madhya Pradesh: Seven Thousand Farmers Cases Taken Back, Now turn for Congress, SP and BSP workers | मध्य प्रदेश: सात हजार किसानों के मुकदमें लिए गए वापस, अब कांग्रेस, सपा, बसपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों की बारी

प्रतीकात्मक तस्वीर।

विधि एवं विधाई मंत्री पी.सी.शर्मा ने कहा कि राज्य में सरकार 7 हजार किसानों के मुकदमें वापस लिए हैं. किसानों के अलावा  कांग्रेस, सपा, बसपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमें भी वापस लिए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि छिंदवाड़ा राज्य का ऐसा जिला है, जहां पर एक भी बेरोजगार नहीं है.

विधि एवं विधाई मंत्री पी.सी.शर्मा ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार ने अब तक 7 हजार से ज्यादा किसानों के मुकदमें वापस लिए हैं.किसानों के ये मुकेदमें वापस लिए जाने की प्रक्रिया अभी चल भी रही है. मंत्री ने कहा कि किसानों के अलावा कांग्रेस, बसपा और सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमें भी वापस लिए जाएंगे. शर्मा ने कहा कि 3 जून को होने वाली बैठक में गृह एवं कानून विभाग अपना ड्राफ्ट रखेगा, इसके बाद राज्य के एक-एक किसान और एक-एक कार्यकर्ता का मुकदमा वापस होगा.  यहां यह उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में जीत कर सरकार बनाने के बाद कांग्रेस ने वादा किया था कि कांगे्रस, सपा और बसपा कार्यकर्ताओं पर शिवराज सरकार में जो झूठे मुकदमें दर्ज किए गए थे, वे वापस लिए जाएंगे.

शर्मा ने  कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा कि वे बारिश को ध्यान में रखते हुए अभी से योजना बनाएं और काम करें. उन्होंने कहा कि बारिश से पहले राजधानी में सभी नालों की सफाई हो जानी चाहिए. शर्मा ने कहा कि पिछली बारिश में एक बालक की नाले में बह जाने के कारण मौत हो गई थी, इस तरह की घटना अब राजधानी में घटित न हो, इसका एहतियात बरतें. शर्मा ने कहा कि अगर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है तो अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

छिंदवाड़ा में एक भी बेरोजगार नहीं

विधि एवं विधायी मंत्री पी.सी.शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य का छिंदवाड़ा जिला एक ऐसा जिला है, जहां पर एक भी बेरोजगार नहीं है. शर्मा ने कहा कि एक किताब में इस बात का उल्लेख करते हुए यह दावा किया गया है. शर्मा ने कहा कि बेरोजगारी देशभर में मुद्दा बना हुआ है. राज्य में हम बेरोजागारी को हटाने के लिए काम कर रहे हैं. प्रदेश में भी बेरोजगारों की संख्या अधिक है, हमारा उद्देश्य है कि हम किसी तरह इस आंकड़े को कम करें. उन्होंने कहा कि सरकार छिंदवाड़ा माडल को पूरे प्रदेश में लागू करने जा रही है.

Web Title: Madhya Pradesh: Seven Thousand Farmers Cases Taken Back, Now turn for Congress, SP and BSP workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे