कमलनाथ से कैबिनेट बैठक में प्रद्युमन तोमर की बहस का असर, परिवहन मंत्री के घर जमा हुए सिंधिया समर्थक
By राजेंद्र पाराशर | Updated: June 20, 2019 21:00 IST2019-06-20T21:00:52+5:302019-06-20T21:00:52+5:30
मुख्यमंत्री कलमनाथ और खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बीच बुधवार को कैबिनेट बैठक में हुआ विवाद गहराता जा रहा है. सूत्रों की माने तो कमलनाथ अब सिंधिया समर्थक मंत्रियों के विभागों में परिवर्तन कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ। (फाइल फोटो)
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कैबिनेट बैठक में खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की हुई बहस के बाद आज फिर सिंधिया समर्थक परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के निवास पर एकत्रित हुए. गोविंद राजपूत ने इस सामान्य मुलाकात बताया है. वैसे माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में हुई बहस के बाद मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री कलमनाथ और खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बीच बुधवार को कैबिनेट बैठक में हुआ विवाद गहराता जा रहा है. सूत्रों की माने तो कमलनाथ अब सिंधिया समर्थक मंत्रियों के विभागों में परिवर्तन कर सकते हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के निवास पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी सुबह-सुबह पहुंचे.
वैसे पांच मंत्रियों के राजपूत के निवास पर पहुंचने की बात कही जा रही है. इस मुलाकात को गोविंद राजपूत ने सामान्य शिष्टाचार मुलाकात बताया है. हालांकि कैबिनेट में हुई बहस से इसे जोड़कर देखा जा रहा है.
यहां उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल विस्तार की जब अटकलें तेज हुई तो 13 जून को सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने दिल्ली में बैठक की थी. इसके बाद चार दिन पहले राजधानी भोपाल में ये सभी मंत्री श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया के निवास पर एकत्रित हुए थे. इसके बाद बुधवार को कैबिनेट में खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपनी नाराजगी दिखा दी थी.
हम मंत्री आपस में मिलते रहे हैं : चौधरी
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के निवास पर हुई मुलाकात को लेकर कहा कि इसे कैबिनेट में हुई बहस से नहीं जोड़ना चाहिए. हम मंत्री आपस में मिलते रहते हैं. बहस को लेकर उन्होंने कहा कि मंत्री अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखते हैं, इसमें कोई विवाद की बात नहीं है.