संघ प्रमुख मोहन भागवत लेंगे भाजपा से कामकाज का हिसाब, भोपाल में दो दिनों तक पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 3, 2020 07:55 AM2020-02-03T07:55:15+5:302020-02-03T07:55:15+5:30

गुना में चल रहे युवा सम्मेलन में भाग लेने के बाद संघ प्रमुख 5 एवं 6 फरवरी को राजधानी में भाजपा की बैठक लेंगे. संघ प्रमुख द्वारा ली जाने वाली इस बैठक में भाजपा को सत्ता गंवाने के बाद सालभर में किए काम का हिसाब देना होगा.

Madhya Pradesh: RSS chief Mohan Bhagwat to have meeting with BJP Leaders | संघ प्रमुख मोहन भागवत लेंगे भाजपा से कामकाज का हिसाब, भोपाल में दो दिनों तक पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत। (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश में डेरा डाले संघ प्रमुख मोहन भागवत अब प्रदेश में भाजपा से सालभर के कामकाज का हिसाब लेंगे. भागवत 5 और 6 फरवरी को भोपाल में संघ से जुड़े आनुशांगिक संगठनों की बैठक लेंगे. इसमें भाजपा के बड़े नेताओं को भी शामिल किया जाएगा.

गुना में चल रहे युवा सम्मेलन में भाग लेने के बाद संघ प्रमुख 5 एवं 6 फरवरी को राजधानी में भाजपा की बैठक लेंगे. संघ प्रमुख द्वारा ली जाने वाली इस बैठक में भाजपा को सत्ता गंवाने के बाद सालभर में किए काम का हिसाब देना होगा. नेताओं को भाजपा के कब्जे वाली झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की हार का भी असल कारण बताना होगा, तो आने वाले दो विधानसभा उपचुनाव में जीत की रणनीति भी बतानी होगीं इस दौरान मोहन भागवत प्रदेश बीजेपी में चल रही खींचतान को लेकर भी मंथन करेंगे.

संघ प्रमुख द्वारा ली जाने वाली इस बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. बैठक में पिछले साल भाजपा के दो विधायकों शरद कोल और नारायण त्रिपाठी द्वारा कांग्रेस का समर्थन करने का मुद्दा भी छाए  रहने की बात कही जा रही है. इसके अलावा सीएए को लेकर हाल ही में विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा दिए बयान को भी पार्टी लाइन से अलग माना गया है, इसे लेकर भी संघ प्रमुख भाजपा नेताओं से चर्चा करेंगे. वहीं समन्वय बैठक में सीएए, राममंदिर, तीन तलाक और अन्य मामलों पर भी चर्चा की जाएगी. सूत्रों की माने तो भाजपा में चल रही खींचतान और घमासान पर भी मोहन भागवत के सवालों के जवाब बीजेपी के बड़े नेताओं को इस दो दिवसीय दौरे में देने होंगे. बता दें संघ बीच-बीच में बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक लेता रहता है.

लगातार बढ़ रहा है युवाओं का रुझान

गत वर्षों में युवाओं का रुझान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ लगातार बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में युवा संघ की शाखाओं एवं साप्ताहिक मिलनों में शामिल हो रहे हैं. संघ का मानना है कि राष्ट्र के निर्माण में इन युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. बैठक में युवाओं के लिए विशेष योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी.

सेवा कार्यों की होगी समीक्षा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से अनेक संगठनों द्वारा चल रहे सेवा एवं समाज हित के कार्यों पर भी चर्चा होगी. बैतूल में संघ के माध्यम से चल रहे आदर्श ग्राम एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रमों के माध्यम से कई गांवों की सूरत बदली है. 15 गांवों को चिन्हित करके प्रभात ग्राम बनाने पर कार्य किया जा रहा है. प्रभात ग्राम के अंतर्गत इन गांवों में हर परिवार सौर उर्जा का इस्तेमाल करता है एवं जल संरक्षण के उपाय भी करता है. साथ हीं इन गांवों को प्लास्टिक एवं व्यसन मुक्त बनाया गया है.इस बैठक में इन कार्यों के विस्तार एवं नए प्रभात ग्रामों के चयन पर भी चर्चा होगी.

संघ प्रमुख पर दंगा कराने का आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल का कहना है कि मोहन भागवत जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां दंगा कराते हैं. उनका कहना है कि भागवत अगर भोपाल आ रहे हैं, तो यहां की पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट रहना पड़ेगा, ताकि वो यहां कोई दंगा ना भड़का सकें.
 

Web Title: Madhya Pradesh: RSS chief Mohan Bhagwat to have meeting with BJP Leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे