मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर, 13 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: March 23, 2021 09:21 IST2021-03-23T09:14:18+5:302021-03-23T09:21:03+5:30

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं। ये ऑटो में सवार होकर एक कार्यक्रम में जा रही थीं।

Madhya Pradesh Road Accident after a bus collided with an auto in Gwalior 13 died | मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर, 13 लोगों की मौत

ग्वालियर में सड़क हादसे में 13 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsग्वालियर की पुरानी छावरी एरिया में ऑटो और बस में टक्कर, मरनें वालों में ज्यादातर महिलाएंमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा की

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 12 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घटना मंगलवाल सुबह की है जब एक ऑटो-रिक्शा और बस में पुरानी छावनी एरिया में टक्कर हो गई। 

पुलिस के अनुसार 9 महिलाओं और ऑटो रिक्शा ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्वालियर के जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मंगलवार सुबह आंगनबाड़ी केन्द्र में खाना बनाने वाली 12 महिलाएं काम करने के बाद एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर वापस अपने घर जा रही थीं। 

इसी दौरान मौरेना की ओर से तेज गति से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। ये हादसा सुबह सात बजे के करीब हुआ। तीन घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।


इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये मुआवजे की भी घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की गई है। मृतकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है और उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Web Title: Madhya Pradesh Road Accident after a bus collided with an auto in Gwalior 13 died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे