मध्य प्रदेश: सेवानिवृत्त शिक्षक की शुरू नहीं हुई पेंशन, मांगी इच्छा मृत्यु

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 9, 2019 04:41 AM2019-11-09T04:41:27+5:302019-11-09T04:41:27+5:30

विदिशा जिले के शिक्षा विभाग में 38 साल की सेवाएं देने के बाद वर्ष 2011 में रिटायर हुए शिक्षक ने 8 सालों में भी पेंशन शुरू न होने पर इच्छा मृत्यु की गुहार की है.

Madhya Pradesh: Retired teacher pension not started, sought Euthanasia | मध्य प्रदेश: सेवानिवृत्त शिक्षक की शुरू नहीं हुई पेंशन, मांगी इच्छा मृत्यु

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक शिक्षक को सेवानिवृत्ति के 8 साल बाद भी पेंशन नहीं मिली. पेंशन शुरु न होने से दुखी शिक्षक ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार की.

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक शिक्षक को सेवानिवृत्ति के 8 साल बाद भी पेंशन नहीं मिली. पेंशन शुरु न होने से दुखी शिक्षक ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार की. इस मामले को राज्य मानव अधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया और विदिशा जिला शिक्षा अधिकारी विदिशा, कलेक्टर और सचिव मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग से चार सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है.

विदिशा जिले के शिक्षा विभाग में 38 साल की सेवाएं देने के बाद वर्ष 2011 में रिटायर हुए शिक्षक ने 8 सालों में भी पेंशन शुरू न होने पर इच्छा मृत्यु की गुहार की है. सेवानिवृत शिक्षक प्रेम सप्रे ने बताया कि समस्या निराकरण के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, सीएम हेल्पलाइन, जिला अधिकारी को पत्र लिख-लिख कर एक मोटा गठ्ठा तैयार हो गया, लेकिन समस्या हल न हो सकी. थक-हारकर उन्होंने कहा कि समस्या का हल न होने पर उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए.

विदिशा ब्लाक के हसुआ संकुल केंद्र में पढ़ाने वाले शिक्षक प्रेम सप्रे अगस्त 2011 में रिटायर हुए थे. एक साल तक उन्हें 75 फीसदी पेंशन मिलती रही और ग्रेच्युटी, पीएफ आदि स्वत्वों की राशि मिलने के बाद पेंशन बंद कर दी गई. वर्ष 2012 से लेकर अब तक उनकी पेंशन शुरू नहीं हो सकी.

उन्होंने कहा कि पेंशन का फार्म भरा था, जिसे अधिकारियों ने रिश्वत न देने के कारण खो दिया. इस मामले में आयोग ने सचिव, मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, कलेक्टर विदिशा एवं जिला शिक्षा अधिकारी, विदिशा से चार सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है.
 

Web Title: Madhya Pradesh: Retired teacher pension not started, sought Euthanasia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे