Omicron: मध्य प्रदेश में मिले ओमीक्रोन के पहले 8 मामले, उड़ीसा में 4 नए मामलों की पुष्टि

By रुस्तम राणा | Updated: December 26, 2021 14:28 IST2021-12-26T14:24:53+5:302021-12-26T14:28:13+5:30

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कहा कि इंदौर शहर में ओमीक्रोन के 8 मामले पाए गए, जिनमें ज्यादातर युवा थे।

Madhya Pradesh reports first Omicron cases, Odisha adds 4 more to its tally | Omicron: मध्य प्रदेश में मिले ओमीक्रोन के पहले 8 मामले, उड़ीसा में 4 नए मामलों की पुष्टि

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कहा कि इंदौर शहर में ओमीक्रोन के 8 मामले पाए गए, जिनमें ज्यादातर युवा थे।

Highlightsदेश में अब तक इसके कुल 434 मामलों की हो चुकी है पुष्टिMP में 8 पॉजिटिव लोगों में से 6 हुए ठीक, दो का जारी है इलाज

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। इस बीच रविवार को मध्य प्रदेश में ओमीक्रोन वैरिएंट के पहले 8 मामले सामने आए हैं। वहीं उड़ीसा में भी ओमीक्रोन के चार नए मामलों की पुष्टि हुई है। इन नए मामलों के साथ देश में अब तक इसके कुल 434 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

8 पॉजिटिव लोगों में से 6 हुए ठीक, दो का जारी है इलाज

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कहा कि इंदौर शहर में ओमीक्रोन के 8 मामले पाए गए, जिनमें ज्यादातर युवा थे। उन्होंने कहा, इनमें से छह मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो का इलाज चल रहा है।"

विदेश से लौटे 26 लोग पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव 

उन्होंने कहा कि लगभग 3,000 लोग हाल ही में विदेश से इंदौर लौटे थे और उनमें से 26 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इनमें से 8 लोगों के जीनोम सीक्वेसिंग में ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि की पाई गई थी। विभिन्न देशों से इंदौर लौटे इन लोगों के सैंपल 17 से 21 दिसंबर के बीच लिए गए थे।

संक्रमितों लोगों में 20 और 30 वर्ष की आयु के दो पुरुष शामिल हैं, जो क्रमशः 14 और 19 दिसंबर को संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क से आए थे, और एक 23 वर्षीय महिला, जो 14 दिसंबर को लंदन से आई थी।

उड़ीसा में ओमीक्रोन के 4 नए मामले सामने आए

वहीं उड़ीसा में ओमीक्रोन के 4 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पहले से ही इसके चार केस दर्ज थे। अब यहां सख्या बढ़कर 8 हो गई है। चारों संक्रमित लोग विदेशों से राज्य में लौटे हैं।

राज्य में 21 दिसंबर को नाइजीरिया और कतर से यात्रा करने वाले दो लोगों को ओमीक्रोन से पॉजीटिव पाया गया था। इसके बाद 23 दिसंबर को नाइजीरिया से वापस आए दो लोग भी ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए थे।

Web Title: Madhya Pradesh reports first Omicron cases, Odisha adds 4 more to its tally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे