मध्य प्रदेश: पेट्रोल-डीजल 50 पैसे होगा महंगा 

By IANS | Published: January 3, 2018 01:40 PM2018-01-03T13:40:07+5:302018-01-03T13:41:54+5:30

मध्य प्रदेश ने अपने यहां मोटर स्पीड अधिनियम 2018 पार‌ित कर के पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा दी है।

Madhya Pradesh: Petrol and diesel price hike 50 paise | मध्य प्रदेश: पेट्रोल-डीजल 50 पैसे होगा महंगा 

मध्य प्रदेश: पेट्रोल-डीजल 50 पैसे होगा महंगा 

मध्य प्रदेश के आम नागरिकों के लिए यह बुरी खबर है, क्योंकि राज्य सरकार ने सड़कों की अधोसंरचना के लिए पेट्रोल-डीजल पर 50 पैसे प्रति लीटर अतिरिक्त अधिभार लगाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में हुई मंत्रि परिषद की बैठक की जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में मध्य प्रदेश मोटर स्पीड अधिनियम 2018 को पारित कर दिया गया है और इसे वित्त विभाग को भेजा गया है। इसके मुताबिक, सड़क अधोसंरचना के लिए पेट्रोल-डीजल पर 50 पैसे प्रति लीटर अतिरिक्त अधिभार लगेगा। 

सरकार के इस निर्णय का आशय साफ है कि राज्य में अब पेट्रोल-डीजल और महंगा हो जाएगा। वैसे भी राज्य में पट्रोलियम पदार्थो पर लगने वाला कर अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। 

सरकार के प्रवक्ता मिश्रा के अनुसार, माध्यमिक स्तर की शालाओं में फर्नीचर के लिए राशि मंजूर की गई है। इसके अलावा कई अन्य फैसले भी हुए हैं।

Web Title: Madhya Pradesh: Petrol and diesel price hike 50 paise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे