मध्यप्रदेश : अजनार नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पाटकर का प्रदर्शन

By भाषा | Updated: July 12, 2021 00:33 IST2021-07-12T00:33:11+5:302021-07-12T00:33:11+5:30

Madhya Pradesh: Patkar's protest demanding action against those polluting Ajnar river | मध्यप्रदेश : अजनार नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पाटकर का प्रदर्शन

मध्यप्रदेश : अजनार नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पाटकर का प्रदर्शन

महू (मध्यप्रदेश), 11 जुलाई इंदौर जिला मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर दूर महू में अजनार नदी में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर और धार जिले के धरमपुरी सीट से कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा के नेतृत्व में रविवार को यहां फुट तलाब से मानपुर पुलिस थाने तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया।

इस रैली के कारण इस मार्ग पर यातायात बाधित रहा। इससे पहले पाटकर और मेड़ा ने मानपुर क्षेत्र के पास जय आदिवासी युवा संगठन की एक सभा को संबोधित किया।

पाटकर ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘नदी में खतरनाक कचरा डालने की घटना 23 जून को हुई थी। अधिकारियों को 24 जून को इसकी सूचना मिली थी।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘संतोष राठौर, चंदन राठौर और कालू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस ने अब तक तीनों आरोपियों में से किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।’’

पाटकर ने कहा कि अजनार नदी इंदौर, खरगौन और धार जिलों के लगभग 50 गांवों के लोगों के लिए पेयजल एवं सिंचाई के लिए एक प्रमुख स्रोत है और इसे प्रदूषित करने का ऐसा कोई भी प्रयास आदिवासी लोगों और उनके मवेशियों सहित हजारों जीवन को प्रभावित करेगा।

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए विधायक पांचीलाल मेड़ा ने इस नदी के पानी को शुद्ध करने की मांग की। उन्होंने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी की।

मेड़ा ने आरोपियों को बचाने और उन्हें गिरफ्तार नहीं करने के लिए स्थानीय पुलिस को भी दोषी ठहराया। उन्होंने मानपुर पुलिस थाना प्रभारी हितेंद्र राठौर को तत्काल निलंबित करने की भी मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Patkar's protest demanding action against those polluting Ajnar river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे