Madhya Pradesh: पिंजरे से फुर्र हुआ ‘तोता’ : परिवार ने इश्तिहार जारी कर घोषित किया इनाम किया, मोबाइल चलाने में माहिर था मिट्ठू
By आकाश सेन | Updated: November 29, 2023 14:14 IST2023-11-29T14:07:27+5:302023-11-29T14:14:36+5:30
जबलपुर: प्रिय मीनू तुम जहां भी हो लौट आओं तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा, आप सोच रहे होंगे कि ये किसी शख्स की किसी परिजन के लिए गुहार होगी कि वो जहां भी है लौटा आएं। लेकिन नहीं यहां बात हो रही है, एक मैना तोते की जिसका नाम मीनू है।

Madhya Pradesh: पिंजरे से फुर्र हुआ ‘तोता’ : परिवार ने इश्तिहार जारी कर घोषित किया इनाम किया, मोबाइल चलाने में माहिर था मिट्ठू
जबलपुर के सुखसागर वैली में रहने वाले शर्मा परिवार के यहां बीते छ साल से मीनू एक परिवार की सदस्य की तरह रह रही थी । जो अब पिंजरा खौल कर उड़ गई है। मीनू के जाने से परिवार दुखी और उदास है और मीनू के वीडियों देखकर उसके वापस आने का इंतजार कर रहा है।
इस 6 साल की मीनू (तोते) की तलाश यूं ही नहीं की जा रही बल्कि इस मीनू में बहुत सारी खासियत भी है। 6 साल में मीनू ने परिवार के साथ एक गहरा रिश्ता जोड़ लिया था। यही नहीं मीनू परिवार के एक-एक सदस्य का नाम और उनकी एक्टिविटी को पहचानती थी और उस हिसाब से उनके साथ रिएक्ट भी करती थी।
मीनू (तोता)यूट्यूब पर वीडियो देखने में थी माहिर
सबसे खास बात यह है कि मीनू मोबाइल चलाने में भी माहिर थी। मीनू अपने हिसाब से मोबाइल में वीडियो लगाती और उनको चेंज करती जब मोबाइल में वीडियो के दौरान उसमें विज्ञापन आता तो मीनू उसे बखूबी किसी इंसान की तरह उसे स्कीप भी कर देती थी। मीनू की यही सारी खासियत अब शर्मा परिवार को खल रही है। मीनू के चले जाने के बाद शर्मा परिवार काफी दुखी है, परिवार के मुखिया रितेश शर्मा और उनकी पत्नी संगीता शर्मा का कहना है कि मीनू के जाने के बाद अब घर में उनका मन ही नहीं लग रहा।
पिंजरा खोल गायब हुई मीनू
परिवार की सदस्य संगीता शर्मा बताती है कि रोज की तरह मीनू घर के आंगन में रखे पिंजरे में खेल रही थी और अचानक उसने 23 तारीख को खुद से पिंजरा खोल लिया और उड़ गई। घरवालों की नजर जब मीनू पर पड़ी तो उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं आई।
अखरोट खाने वाली मीनू की बहुत मजबूत थी याददाश्त
परिवार के मेंबर संगीता बताती है कि मीनू खाने में अखरोट और बादाम पसंद करती थी। उन्होंने बताया कि मीनू कभी भी मिर्ची नहीं खाती थी। उसे रात में दूध और चावल पसंद था। यही वजह है कि अखरोट खाने वाली 6 साल की मीनू न केवल घर के सदस्यों को बल्कि बाहर से आने वाले मेहमानों और लोगों को भी बखूबी जानती थी।