मध्यप्रदेश: CM कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में अधिकारी ने की खुदकुशी, कलेक्टर पर प्रताड़ना का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 21, 2019 06:55 PM2019-12-21T18:55:11+5:302019-12-21T18:55:11+5:30

छिंदवाड़ा जिले के सहायक भू-अभिलेख अधिकारी प्रवीण मरावी (37) ने देर रात अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Madhya Pradesh: Officer commits suicide in Chhindwara, home district of CM Kamal Nath, accuses collector of harassment | मध्यप्रदेश: CM कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में अधिकारी ने की खुदकुशी, कलेक्टर पर प्रताड़ना का आरोप

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री से इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है।

Highlightsछिंदवाड़ा में सहायक भू-अभिलेख अधिकारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जिला कलेक्टर पर प्रताड़ना के आरोप लगाये हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में सहायक भू-अभिलेख अधिकारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अधिकारी के परिजनों ने जिला कलेक्टर पर प्रताड़ना के आरोप लगाये हैं। मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री से इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग ने बताया कि शहर के नरसिंहपुर नाका इलाके के निवासी जिले के सहायक भू-अभिलेख अधिकारी प्रवीण मरावी (37) ने देर रात अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है। एएसपी गर्ग ने बताया कि मरावी चार माह से बिना सूचना के कार्य से अनुपस्थित थे जिसके चलते उन्हें निलंबित किया गया था। हालांकि, मृतक अधिकारी की बहन वर्षा परते ने जिले के कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा, ‘‘कलेक्टर मेरे भाई को किसी की नियुक्ति के लिए कह रहे थे। इसके चलते वह तनाव में थे और इसी कारण से उन्होंने खुदकुशी कर ली।’’

कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि अधिकारी सौंपे गए कार्यों को नहीं करते थे और चार महीने से अनधिकृत अवकाश पर थे। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने इस मुद्दे पर अधिक बात करने से इनकार कर दिया।

Web Title: Madhya Pradesh: Officer commits suicide in Chhindwara, home district of CM Kamal Nath, accuses collector of harassment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे