"जींस और मोबाइल इस्तेमाल करनी वाली लड़कियां पीएम मोदी से नहीं हैं प्रभावित", दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर भड़की बीजेपी
By आजाद खान | Updated: December 26, 2021 15:31 IST2021-12-26T15:29:43+5:302021-12-26T15:31:28+5:30
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को 40-50 वर्ष वाली महिलाओं के बीच ज्यादा फेमस होने की बात कही हैं।

"जींस और मोबाइल इस्तेमाल करनी वाली लड़कियां पीएम मोदी से नहीं हैं प्रभावित", दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर भड़की बीजेपी
भारत:कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। दिग्विजय सिंह को मंच से यह कहते हुए सुना गया कि पीएम 40-50 वर्ष वाली महिलाओं में काफी फेमस हैं, लेकिन जींस और मोबाइल को इस्तेमाल करने वाली लड़कियों को वह ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। कांग्रेस नेता ने सावरकर और हिंदुत्व को लेकर भी अपनी बात कही है और खुले मंच से बीजेपी को घेरा है। उनके अब इस बयान से नया विवाद शुरू हो गया है और विफक्ष इससे लेकर अपनी नाराजगी भी जताई है। उन्होंने यह बयान भोपाल के तुलसी नगर में स्थित नर्मदा मंदिर भवन के एक सभा में दिया है। इस सभा में उन्होंने सावरकर और बजरंग दल पर भी बयान दिया है।
क्या कहा दिग्विजय सिंह ने
भोपाल में आयोजित एक सभा में दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 40 साल से अधिक उमर वाली महिलाओं में काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन जो लड़कियां जींस पहनती हैं और मोबाइल का इस्तेमाल करती, वे पीएम मोदी से प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी को ऐसी लड़कियों को भी संबोधन करना चाहिए क्योंकि ये सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं। कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी ने अपना एतराज जताया है।
सावरकर और बजरंग दल पर कही यह बात
दिग्विजय सिंह ने इस सभा में सावरकर पर बयान दिया और कहा, "सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है। गाय ऐसा पशु है जो खुद के मल में लोट लेती है, वह कहां से हमारी माता हो सकती है, उसके गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं है।" इसके बाद उन्होंने बजरंग दल पर भी वार किया और कहा, "मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा गुंडे बजरंग दल के हैं।" कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बजरंग दल के लोगों को बचाते हैं। इसके साथ उन्होंने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी इल्जाम लगाया और कहा कि उनका रेत माफिया का गैंग है।