मध्य प्रदेश : विधायक संजय यादव के पुत्र ने गोली मारकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: November 11, 2021 19:57 IST2021-11-11T19:57:19+5:302021-11-11T19:57:19+5:30

Madhya Pradesh: MLA Sanjay Yadav's son commits suicide by shooting | मध्य प्रदेश : विधायक संजय यादव के पुत्र ने गोली मारकर आत्महत्या की

मध्य प्रदेश : विधायक संजय यादव के पुत्र ने गोली मारकर आत्महत्या की

जबलपुर (मध्य प्रदेश), 11 नवंबर जिले की बरगी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय यादव के 17 वर्षीय पुत्र ने बृहस्पतिवार को अपने घर के बाथरूम में पिस्तौल से अपनी कनपटी में गोली मार कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

जबलपुर के गोरखपुर इलाके के नगर पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा ने बताया कि हाथीताल गोरखपुर निवासी विधायक संजय यादव के पुत्र वैभव यादव (17) ने घर के बाथरूम में शाम करीब चार बजे अपनी कनपटी में गोली मार ली।

उन्होंने कहा कि गोली की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए तत्काल पास के ही भंडारी अस्पताल लेकर गये, जहां उसकी मौत हो गयी।

इसी बीच, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि आत्महत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन ने दावा किया है कि यह लाइसेंसी पिस्तौल है। हालांकि, अभी दावे को सत्यापित किया जा रहा है।

बहुगुणा ने बताया कि आत्महत्या करने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: MLA Sanjay Yadav's son commits suicide by shooting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे