लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: नेता प्रतिपक्ष ने किया बीजेपी विधायकों को सजग, मांगी आपराधिक प्रकरणों की जानकारी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 8, 2019 03:52 IST

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भाजपा विधायकों को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने अपने (विधायकों पर) ऊपर चल रहे आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मांगी है.

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश में भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी के विधानसभा से सदस्यता समाप्त किए जाने के मामले के बाद भाजपा ने विधायकों को सजग करते हुए उन पर चल रहे आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मांगी है.विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए सक्रिय रहने और किसानों की समस्याओं, अपराध सहित अन्य मुद्दों को लेकर जानकारी जुटाने को कहा है.

मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी के विधानसभा से सदस्यता समाप्त किए जाने के मामले के बाद भाजपा ने विधायकों को सजग करते हुए उन पर चल रहे आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मांगी है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए सक्रिय रहने और किसानों की समस्याओं, अपराध सहित अन्य मुद्दों को लेकर जानकारी जुटाने को कहा है.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भाजपा विधायकों को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने अपने (विधायकों पर) ऊपर चल रहे आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मांगी है. भार्गव ने पत्र में लिखा है कि यदि आपके ऊपर भोपाल स्थित विशेष न्यायालयमें कोई आपराधिक या अन्य प्रकरण विचाराधीन या लंबित हैं तो उसकी अपडेट स्थिति, यदि किसी प्रकरण में आप पर आपराधिक धाराएं लगी हों तो उसकी जानकारी, एफआईआर की फोटो कॉपी समेत आपके प्रकरण की पैरवी करने वाले वकील का नाम और मोबाइल नंबर संबंधि जरूरी दस्तावेज की फोटोकाफी सात दिनों में भिजवा दें.

पत्र में लिखा है कि कानून व्यवस्था से संबंधित कोई भी घटना हुई हो तो साथ ही राजनीतिक द्वेष अथवा भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की गई हो तो उसकी भी जानकारी दें. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने अथवा उन पर झूठे प्रकरण बनाए जाने संबंधी जानकारी भी दें.

उन्होंने पत्र में लिखा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, अवैध उत्खनन, किसानों के ऋण माफी, किसान आत्महत्या, अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की मुआवजा राशि किसानों को न मिलना, बाढ़, पीड़ितों को राहत राशि न मिलने की जानकारी तथा अन्य विषयों से संबंधित जानकारी मेरे निवास पर भेज दें.

नेता प्रतिपक्ष ने पत्र के जरिए कहा है कि विभिन्न विभागों और अपने क्षेत्र से जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर विधानसभा में तारांकित एवं अतारांकित प्रशनों को विधानसभा सचिवालय भेजने की तैयारी रखें, ताकि विधानसभा सत्र की अधूसूचना जारी होते ही प्रश्न लगाए जा सकें.

भार्गव ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश सरकार के 11 माह के कार्यकाल में विभिन्न स्तर पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गए हैं, किसान परेशान हैं, अतिवृष्टि और बाढ़ से कई जिलों में किसानों की खरीफ की फसलें चौपट हो चुकी हैं, लेकिन किसानों को अब तक सरकार की ओर से मुआवजा राशि नुकसान के अनुपात में नहीं मिल पाई है.

कितने भी रिकार्ड मांगा लें, कुछ नहीं होगा

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा विधायकों को लिखे पत्र में मांगी जानकारी को लेकर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा और नेता प्रतिपक्ष कुछ भी कर लें, कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल चलेगी. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चाहे जितने भी रिकार्ड मांगा लें, उससे कुछ नहीं होगा.

पटवारी ने कहा कि भाजपा शुरु से ही कमलनाथ सरकार को लेकर गलत बयानबाजी करती रही है, जिसका समय-समय पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जवाब भी दिया है. उन्होंंने कहा कि भाजपा गलत बयानबाजी कर कांग्रेस को मिले वोट और मुख्यमंत्री कमलनाथ का अपमान ना करे. पटवारी ने कहा कि भाजपा के जो विधायक पार्टी और पार्टी नेताओं से नाराज हैं, वे कांग्रेस को समर्थन देंगे.

टॅग्स :मध्य प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो