लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले मध्य प्रदेश में सियासी हलचल, बीजेपी का दावा- अल्पमत में है कमलनाथ सरकार

By रामदीप मिश्रा | Published: May 20, 2019 02:17 PM2019-05-20T14:17:13+5:302019-05-20T14:17:13+5:30

बीजेपी ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है।

madhya pradesh: Kamal Nath government is in Minority says BJP leader gopal bhargav | लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले मध्य प्रदेश में सियासी हलचल, बीजेपी का दावा- अल्पमत में है कमलनाथ सरकार

File Photo

Highlightsमध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को अल्पमत में होने का दावा किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास 114 सीटें हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल आने के देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनते दिखाई दे रही है, लेकिन असली तस्वीर को चुनाव परिणाम आने के बाद क्लियर हो पाएगी। इस बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को अल्पमत में होने का दावा किया जा रहा है, जिसके बाद सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है और कहा है कि इस सत्र में कांग्रेस को अपना बहुमत सिध्द करना होगा।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भार्गव का कहना है कि कई कांग्रेस के विधायक इस सरकार से परेशान हैं और हमारे साथ आना चाहते हैं। वहीं, बीजेपी किसी भी तरह की फरोख्त नहीं करेगी। अब कांग्रेस सरकार को पूरी तरह आमजन नकार रहा है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर, 2018 को मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम में प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं। उसने बसपा के दो, सपा के एक और चार अन्य निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई थी। उसे फिलहाल कुल 121 विधायकों का समर्थन हासिल है। वहीं, भाजपा को 109 सीटें मिली थीं।

इधर, रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़े 12 चैनलों-एजेंसियों के एग्जिट पोल में 10 के अनुसार बीजेपी-नीत एनडीए को अकेले दम पर पूर्ण बहुमत मिल सकता है। वहीं, एबीपी न्यूज़ और एसी नील्सन के अनुसार एनडीए बहुमत के 272 के आंकड़े से थोड़ी दूर रह सकती है और इसे 267 सीटों पर जीत मिल सकती है। इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी-नीत एनडीए को 68 सीटों पर जीत मिल सकती है। एबीपी न्यूज़- एसी नील्सन के अनुसार कांग्रेस नीत यूपीए को 127 सीटें पर जीत मिल सकती हैं। वहीं, अन्य दलों को एबीपी न्यूज़- एसी नील्सन के अनुसार कुल 148 सीटों पर जीत मिल सकती है।

Web Title: madhya pradesh: Kamal Nath government is in Minority says BJP leader gopal bhargav