Madhya pradesh by election 2020: बुरे फंसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी सचिव, टिकट दिलाने के नाम पर एक करोड़ लेने का आरोप, कांग्रेस का हल्ला बोल

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: October 29, 2020 21:25 IST2020-10-29T21:23:39+5:302020-10-29T21:25:18+5:30

भाजपा प्रत्याशी के बतौर चुनाव लड़ रही रक्षा सिरोनिया के पति संतराम सिरोनिया से वर्ष 2018 में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट के एवज में 1 करोड़ रुपए  मांगे जाने व अपने साले के माध्यम से 25 लाख रुपए ले भी लिये जाने से संदर्भित 6.33 मिनट की वीडियो के साथ पत्र सौंपा.

Madhya Pradesh Jyotiraditya Scindia's personal secretary Accused one crore against getting tickets bjp congress | Madhya pradesh by election 2020: बुरे फंसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी सचिव, टिकट दिलाने के नाम पर एक करोड़ लेने का आरोप, कांग्रेस का हल्ला बोल

बयान दर्ज करवाकर दोषियों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने हेतु निर्देश प्रदान करे.

Highlightsटिकट के एवज में 1 करोड़ रुपयों की मांग की है, नहीं दिये जाने पर किसी कमलापत को टिकट दिये जाने को भी कहा!संतराम ने पाराशर के साले अनूप दांतरे को उनके कहने पर 25 लाख रुपए की डिलिवरी भी कर दी थी. जून, 2020 कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने तत्कालीन ए.डी.जी. राजाबाबू सिंह को की थी, किंतु उसकी विवेचना भी अभी नहीं हुई है.

भोपालः कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिन सचिव पर 2018 के विधानसभा चुनाव के पूर्व तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया के पति से टिकट के लिए एक करोड़ रुपए मांगे जाने और 25 लाख रुपए ले भी लिए जाने के मुद्दे पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) के.के. मिश्रा ने आज ग्वालियर रेंज के आई.जी. मनोज शर्मा को, भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर उनके निज सचिव पुरुषोत्तम पाराशर द्वारा सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक व भांडेर उपचुनाव निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के बतौर चुनाव लड़ रही रक्षा सिरोनिया के पति संतराम सिरोनिया से वर्ष 2018 में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट के एवज में 1 करोड़ रुपए  मांगे जाने व अपने साले के माध्यम से 25 लाख रुपए ले भी लिये जाने से संदर्भित 6.33 मिनट की वीडियो के साथ पत्र सौंपा.

कहा किया है कि वे कांग्रेस द्वारा सार्वजनिक किये गये आधिकारिक वीडियो एवं उससे संबंधित सामने आये नामों की सायबर सेल से जांच एवं संबंधितो के बयान दर्ज करवाकर दोषियों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने हेतु निर्देश जारी करे. मिश्रा ने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर राजनीतिक सुचिता और आर्थिक भ्रष्टाचार से संबद्ध है.

लिहाजा, ऐसे मामलों में कोताही बरतना भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिये जाने के ही समान होगा. मिश्रा ने पुन: दोहराया है कि कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता व पूर्व मंत्री गोविंदसिंह से रक्षा सिरोनिया के पति इस वीडियो में सार्वजनिक रूप से कह रहे है कि पाराशर ने सिंधिया के कहने पर उनसे टिकट के एवज में 1 करोड़ रुपयों की मांग की है, नहीं दिये जाने पर किसी कमलापत को टिकट दिये जाने को भी कहा!

यहीं नहीं संतराम ने पाराशर के साले अनूप दांतरे को उनके कहने पर 25 लाख रुपए की डिलिवरी भी कर दी थी. यह बात संतराम ने डा. गोविंदसिंह के अतिरिक्त सेंवडा से कांग्रेस के निर्वाचित मौजूदा विधायक घनश्याम सिंह को भी बताई है. चर्चा में किसी दत्तीगांव का भी जिक्र आया है, जिसमें उन्होंने भी संतराम को यह कहा है कि महाराज सिंधिया ही कह रहे है कि पैसे जमा कराईये!

मिश्रा ने कहा कि इस प्रकरण के पहले भी विगत विधानसभा चुनाव (2018) में टिकट को लेकर इस चुनाव में अशोक नगर (गुना) से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही आशा दोहरे की सासु मां अनिता जैन से भी पाराशर द्वारा टिकट के एवज में 50 लाख रुपयों के लेनदेन का आडियो सार्वजनिक हुआ था, जिसकी शिकायत गत जून, 2020 कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने तत्कालीन ए.डी.जी. राजाबाबू सिंह को की थी, किंतु उसकी विवेचना भी अभी नहीं हुई है.

लिहाजा, आई.जी. ग्वालियर से कांग्रेस का आग्रह है कि इन दोनों ही आडियो और वीडियो की सायबर सेल से जांच व इनमें सामने आये उल्लेखित नामों के बयान दर्ज करवाकर दोषियों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने हेतु निर्देश प्रदान करे.

Web Title: Madhya Pradesh Jyotiraditya Scindia's personal secretary Accused one crore against getting tickets bjp congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे