MP: शिवराज सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित, पहले से 6 मिनिस्टर हैं पॉजिटिव

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 23, 2020 14:05 IST2020-08-23T14:05:58+5:302020-08-23T14:05:58+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के  51 हजार 866 मामले हैं। राज्य में कोविड-19 से 1 हजार 206 लोगों की मौत हो चुकी है। 39 हजार 399 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 11 हजार 261 राज्य में एक्टिव केस हैं।

Madhya Pradesh Health Minister Prabhuram Choudhary tests positive for COVID-19 | MP: शिवराज सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित, पहले से 6 मिनिस्टर हैं पॉजिटिव

Prabhuram Choudhary (File Photo)

Highlightsमध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने लोगों से अपील की है कि उनके सम्पर्क में आए लोग क्वारंटाइन में चले जाए।मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से पहले भी राज्य के 7 मंत्री कोरोनो संक्रमित पाए गए हैं।

भोपाल:मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रभुराम चौधरी ने खुद ही ट्वीट कर अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की सूचना दी है। प्रभुराम चौधरी ने रविवार (23 अगस्त) को ट्वीट किया, ''मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजिटिव आई है। मेरा सभी से निवेदन है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटाइन में चले जाएं। आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे।''

इससे दो दिन पहले 21 अगस्त को मध्य प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। गोपाल भार्गव ने भी खुद ही ट्वीट कर अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की सूचना दी थी। फिलहाल गोपाल भार्गव अस्पताल में भर्ती हैं। 

बता दें कि प्रभुराम चौधरी शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के सातवें मंत्री हैं, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद जुलाई के अंतिम सप्ताह में कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे। लेकिन फिलहाल वो ठीक हो गए हैं। 

मध्य प्रदेश के जो सात मंत्री कोरोना संक्रमित हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं...पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामचलावन पटेल है। 

Web Title: Madhya Pradesh Health Minister Prabhuram Choudhary tests positive for COVID-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे