मध्य प्रदेश सरकार का ऐलान, PDS दुकानों पर कम कीमत पर 50 लाख मास्क उपलब्ध कराएगी सरकार

By भाषा | Published: April 20, 2020 10:42 AM2020-04-20T10:42:54+5:302020-04-20T10:42:54+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से प्रभावित इंदौरा, भोपाल और उज्जैन जैसे जिलों को छोड़कर कोरोना वायरस से अप्रभावित जिलों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन (बंद) में कुछ ढील दी जाएगी।

Madhya Pradesh govt to make available 50 lakh low cost masks at PDS shops | मध्य प्रदेश सरकार का ऐलान, PDS दुकानों पर कम कीमत पर 50 लाख मास्क उपलब्ध कराएगी सरकार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsयह मास्क सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के तहत आने वाले सभी राशन की दुकानों पर उपलब्ध कराया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार का कहना है कि मास्क बनाने से महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।

भोपाल:  मध्य प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) वाली दुकानों पर सूती कपड़े से बने हुए 50 लाख मास्क लोगों के लिए उपलब्ध कारएगी। एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि राज्य के शहरी क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए इस मास्क को सरकार खरीदेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि यह मास्क सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के तहत आने वाले सभी राशन की दुकानों पर उपलब्ध कराया जाएगा और मास्क बनाने से महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में सरकार 50 लाख मास्क खरीदेगी जो न केवल किफायती होंगे बल्कि साफ करने के बाद इन मास्कों का इस्तेमाल दोबारा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की जो महिलाएं इस कार्य में शामिल होना चाहती हैं उन्हें पंजीकरण करना होगा और 1,000 मास्क बनाने का जिम्मा लेना होगा। 

Web Title: Madhya Pradesh govt to make available 50 lakh low cost masks at PDS shops

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे